PNB SO Results 2020: रिजल्ट घोषित, यहां देखें- डायरेक्ट लिंक, इस दिन जारी होंगे इंटरव्यू कॉल लेटर

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती (Specialist Officer recruitment) परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. जानें- कैसे करना है चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Punjab National Bank So Result 2020
नई दिल्ली:

PNB SO results 2020: आखिरकार उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती  (Specialist Officer recruitment) परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार PNB SO परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं वे अपना परिणाम pnbindia.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

बैंक ने 22 नवंबर, 2020 को विभिन्न केंद्रों पर PNB SO भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. आपको बता दें, PNB SO इंटरव्यू 2021 कॉल लेटर 18 जनवरी, 2021 को जारी किए जाएंगे जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.

PNB SO results 2020: इन स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंकी की आधिकारिक वेबसाइट  pnbindia.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब 'Recruitment' टैब पर क्लिक करें,

स्टेप 3-  जिसके बाद "RECRUITMENT OF 535 SPECIALIST OFFICERS- LIST OF CANDIDATES SHORTLISTED FOR THE INTERVIEWS" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 5- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic
Topics mentioned in this article