Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम ने बच्चों को परीक्षा को लेटर लिखने का सुझाव दिया और कहा कि उसे बोलो मैं गिरूंगा नहीं

Pariksha Pe Charcha 2022: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों को कहा कि कभी खुद की परीक्षा ले कर देंखें. कभी परीक्षा को भी एक लेटर लिखकर देखों. परीक्षा को लिखों और पूछों कि तुम कौन होते हो मुझे गिराने वाले, मैं तुम्हें नीचे गिरा दूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
परीक्षा को एक लेटर लिखों
नई दिल्ली:

Pariksha Pe Charcha 2022: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान वैभव नाम के एक छात्र ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि प्रधानमंत्री महोदय मुझे ये ताएं कि पढ़ाई के दौरान मोटिवेट कैस हुआ जाए. ओड़िसा से एक अभिभवाक और राजस्थान की कोमल शर्मा ने भी इससे मिलता-जुलता ही सवाल किया. कोमल ने पूछा कि मेरे साथी की परीक्षा अच्छी नहीं गई है तो मैं उसे दिलासा कैसे दूं. परीक्षा की तैयारी अच्छी नहीं तो ऐसे में परीक्षा के तनाव का सामना कैसे करूं. इस सवाल के जवाब पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मोटिवेशन का कोई इंजेक्शन नहीं होता है. खुद ही विश्लेषण करें. खुद को जाननें और जानें कि वे कौन सी चीजें जो आपको मोटिवेट करती हैं, उसे फॉलो करें. इसमें किसी और की मदद नहीं लें. खुद पर विश्वास करें.

कई बार चीजों को ऑब्जर्व करने पर भी ज्ञान मिलता है. जैसे आप किसी छोटे बच्चों को किसी चीज को लेते हुए देखेंगे तो आप पाएंगे कि वह बार-बार गिरता है उठता है और बढ़ता है. ईश्वर ने हम सब को एक ताकत दी कि आगे बढ़ने की. एक दिव्यांग शरीर की कमी को ही अपनी ताकत बना लेता है. हमारे आस-पास जो चीजें है उसको ऑब्जर्व करें.

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों को कहा कि कभी खुद की परीक्षा ले कर देंखें. कभी परीक्षा को भी एक लेटर लिखकर देखों, कितना मजा आएगा. परीक्षा को लिखों कि तुम कौन होते हो मुझे नीचे गिराने वाले, मेरी तैयारी जबरदस्त है, मैं तुम्हें नीचे गिरा दूंगा.मैं हारने वाला नहीं हूं.

Advertisement

 ये भी पढ़ें ः Pariksha Pe Charcha 2022: आपसे जुड़कर 50 साल छोटा हो जाता हूं : बच्चों से बोले प्रधानमंत्री

कब करेंगे लोगों की "परेशानी पे चर्चा": शरद पवार की पार्टी ने पूछा PM मोदी से सवाल

Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने माता-पिता, शिक्षकों से बच्चों पर अपने सपने नहीं थोपने का आग्रह किया

Advertisement

VIDEO:  "परीक्षा को ही त्‍योहार बना लें": परीक्षा पर चर्चा के दौरान स्‍टूडेंट्स से बोले PM मोदी


Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India