OJEE 2022 Registration: ओडिशा जेईई के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू आज से शुरू

OJEE 2022: ओडिशा जेईई 2022 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है, जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
OJEE 2022 Registration: ओडिशा जेईई के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू आज से शुरू
नई दिल्ली:

OJEE 2022 Registration: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Odisha Joint Entrance Examination) के सेकंड राउंड (OJEE 2022 Round 2) स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 1 अगस्त 2022 से शुरू हो रही है. ओजेईई 2022 राउंड 2 के लिए नोटिफिकेशन एक दिन पहले जारी किया गया है. इसके मुताबिक ओजेईई 2022 सेकंड स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ( (OJEE special round registration 2022) आज भरे जा सकते हैं. वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो बी.टेक., एलई-टेक (डिप्लोमा), एलई-टेक (बीएससी), एमबीए, एमसीए, बी. फार्म और एम. फार्म में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. 

CUET UG 2022: परीक्षा दो दिन बाद, इन 2 दिनों में कैसे करें CUET UG 2022 की तैयारी, देखें ये टिप्स

इच्छुक उम्मीदवार यह बात जान लें कि ओजेईई स्पेशल राउंस रजिस्ट्रेशन 2022 (OJEE special round registration 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त, 2022 है. ओजेईई फर्स्ट राउंड (OJEE first round) का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया है. और ओजेईई 2022 फेज 1 एग्जामिनेशन की काउंसलिंग (OJEE 2022 counseling 2022 for the Phase 1 examination ) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अगस्त 2022 से शुरू होगी. ओजेईई रिजल्ट (OJEE Result 2022) की घोषणा 17 जुलाई 2022 को की गई थी. 

Advertisement

अभी तक, ओजेईई 2022 सेकंड राउंड (OJEE 2022 second phase) की परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि इसके अगस्त 2022 के अंतिम सप्ताह या सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है. बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन (JEE MAIN 2022) या OJEE-2022 (OJEE-2022) के दूसरे कोर्सों में रैंक किया है, उन्हें ओजेईई के सेकंड राउंड में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है.

Advertisement

OJEE 2022: ओजेईई के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ये रहीं-
ojee.nic.in
odishajee.com 

OJEE registration 2022: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तरीका देखें-

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक ओजेईई वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर, उन्हें उस लिंक पर क्लिक करना चाहिए जिसमें लिखा है, "Apply for OJEE application forms 2022."

3.ऐसा करने के साथ ही नया वेबपेज खुलेगा, जहां उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल करने के लिए खुद को पंजीकृत करवाना होगा.

4.अब उम्मीदवार योग्यता, संपर्क विवरण और परीक्षा केंद्र विवरण दर्ज करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

5.इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

6.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.

ये भी पढ़ेंः Bihar ITI Counselling Date 2022: बिहार आईटीआई काउंसलिंग इस डेट से होगी शुरू, यहां से कर सकेंगे अलॉटमेंट लेटर चेक 

Advertisement

CUET UG 2022: cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, CUET UG एग्जाम 4 अगस्त से शुरू

Advertisement

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू
Topics mentioned in this article