NVS Result 2022: नवोदय विद्यालय टीजीटी के नतीजे navodaya.gov.in पर जारी, जानिए कब जारी होगा इंटरव्यू कॉल लेटर  

NVS Result 2022: जिन उम्मीदवारों ने 29 नवंबर 2022 को एनवीएस टीजीटी परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से एनवीएस टीजीटी रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NVS Result 2022: नवोदय विद्यालय टीजीटी के नतीजे navodaya.gov.in पर जारी
नई दिल्ली:

NVS Result 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. एनवीएस ने टीजीटी नतीजों (TGT results) को अपने आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने 29 नवंबर 2022 को एनवीएस टीजीटी परीक्षा (NVS TGT Exam) में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट से एनवीएस टीजीटी रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. नवोदय विद्यालय का रिजल्ट अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों के शिक्षकों के लिए जारी किया गया है.

NVS Result 2022 का डायरेक्ट लिंक

वे उम्मीदवार जिनके रोल नंबर सूची में उपलब्ध हैं, उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा. इन उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर साक्षात्कार में शामिल होना होगा. एनवीएस टीजीटी इंटरव्यू कॉल लेटर (NVS TGT Interview Call Letter) शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार के पंजीकृत ई-मेल पर भेजेगा. इसके साथ ही समिति उम्मीदवारों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू कॉल लेटर का लिंक उपलब्ध कराएगी.

UGC NET 2022: नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, जानिए क्या कर सकते हैं एडिट 

यदि कोई उम्मीदवार जिसका नाम इस लिस्ट में है, लेकिन उन्हें इंटरव्यू में भाग लेने के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर प्राप्त नहीं होता है, वे फोन नंबर 0120-2405969-73 एक्सटेंशन 2040 और ई-मेल: nvshqel@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं. 

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द, लेटेस्ट अपडेट देखें

बता दें कि एनवीसी (NVC) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और साक्षात्कार में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों को क्रमश: 80% और 20% का वेटेज देकर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करेगी.

Advertisement

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस ने 10 हजार से अधिक पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 10वीं पास करें अप्लाई 

NVS Result 2022: ऐसे चेक करें 

1.सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट  navodaya.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद 'List of candidates shortlisted for interview for the post of TGTs (English, Hindi, Maths, Science, Social Studies) alongwith schedule of interviews under Direct Recruitment Drive 2022-23' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement

3.अब नवोदय विद्यालय रिजल्ट पीडीएफ 2022 डाउनलोड हो जाएगी. 

4.अब इसमें अपना नाम, पंजीकरण संख्या और रोल नंबर चेक करें. 
यदि कोई उम्मीदवार जिसका नाम इस नोटिस में उल्लिखित है, साक्षात्कार में भाग लेने के लिए साक्षात्कार कॉल पत्र प्राप्त नहीं करता है, तो वह फोन नंबर 0120-2405969-73 एक्सटेंशन पर संपर्क कर सकता है। 2040 और ई-मेल: nvshqel@gmail.com।

Featured Video Of The Day
Parliament Session: Baba Saheb Ambedkar पर सियासत धक्का-मुक्की तक क्यों पहुंची? | Muqabala