NTSE Stage 2 Exam 2020: एनटीएसई दूसरे चरण की परीक्षा में 7,586 उम्मीदवार हुए शामिल, 2,000 छात्रों का छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा चयन

NTSE Stage 2 Exam 2020: प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चरण-दो परीक्षा 2020 देश भर में 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NTSE Stage 2 Exam 2020: एनटीएसई दूसरे चरण की परीक्षा में 7,586 उम्मीदवार हुए शामिल.
नई दिल्ली:

NTSE Stage 2 Exam 2020: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को बताया कि 14 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) के दूसरे चरण में 7,586 उम्मीदवार उपस्थित हुए और इस परीक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए 2000 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाएगा. निशंक ने ट्वीट किया कि कोविड-19 महामारी के बीच, प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चरण-दो परीक्षा 2020 देश भर में 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई.

उन्होंने बताया, ‘‘ कुल मिलाकर 7586 उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए. छात्रवृत्ति के लिए 2000 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाएगा.''

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा को कावारती, पोर्ट ब्लेयर, श्रीनगर, गंगटोक, कोलकाता, चेन्नई सहित 40 शहरों में और 58 केंद्रों पर आयोजित किया गया.

उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) व सभी राज्य शिक्षा विभागों को एनटीएसई-2020 के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार
Topics mentioned in this article