NTA JEE Main 2025 टॉपर नेम, लिस्ट के साथ स्कोर और पर्सेंटाइल जारी करेगा जल्द

JEE Mains 2025 Result: जनवरी सत्र की जेईई मेन 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, हालांकि रिजल्ट लिंक अभी खुल नहीं रहा है. एरर के समाधान के बाद एनटीए जेईई मेन टॉपर नेम के साथ टॉपर लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NTA JEE Main 2025 टॉपर नेम, लिस्ट के साथ स्कोर और पर्सेंटाइल जारी करेगा जल्द
नई दिल्ली:

JEE Mains 2025 Topper Name, Score And Percentile Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2025 का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया गया है. फाइनल आंसर-की के साथ जेईई मेन 2025 सत्र 1 रिजल्ट जारी किया जाता है. हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड लिंक अभी एक्टिव नहीं हो रहा है, उम्मीद है कि एनटीए जल्द ही इस समस्या का समाधान ढूंढ लेगा. इसके बाद एनटीए जेईई मेन 2025 सत्र 1 में टॉप करने वाले स्टूडेंट के नाम, उनका स्कोर, पर्सेंटाइल, कट-ऑफ के साथ जेईई मेन 2025 टॉपर लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा. JEE Main 2025 Session 1 Result : डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सत्र 1 का रिजल्ट घोषित, लेकिन स्कोरकार्ड लिंक नॉट वर्किंग, दिखा रहा ‘500 error' 

एग्जाम ऑथोरिटी यानी एनटीए आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ-साथ जेईई मेन 2025 टॉपर लिस्ट जारी करेगा. पिछले साल जेईई मेन में 56 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था, जिनमें से दो छात्राएं थीं. इन छात्रों में गजरे नीलकृष्ण निर्मलकुमार पहले स्थान पर रहे, जबकि दक्षेश संजय मिश्रा दूसरे स्थान पर और आरव भट्ट तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि जेईई मेन के लिए टॉपर्स की सूची श्रेणियों के साथ-साथ जेंडर में भी विभाजित की जाएगी. 

Advertisement

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीखें बदली, जानें नया टाइम टेबल 

पिछले दो साल से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्र में किया जा रहा है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में और दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में. एनटीए द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन 22 से 30 जनवरी तक किया गया था. भारत के 284 शहरों के 598 परीक्षा केंद्र और 15 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के लिए 13.78 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 13 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थें.

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें

पिछले साल जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा में हैदराबाद, तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले ऋषि शेखर शुक्ला ( Rishi Shekhar Shukla) को एआईआर 1 मिला था. वहीं जेईई मेन 2024 सत्र 2 यानी अप्रैल सत्र की परीक्षा में गजरे नीलकृष्ण निर्मलकुमार ने 100 पर्सेंटाइल और कुल 300 में से 300 अंक प्राप्त किया था. 

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia Controversy: Social Media के एंटी सोशल चेहरे पर जोरदार मुकाबला