एनटीए ने CUET PG 2023 के स्टूडेंट के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, जानिए क्या कहा?

CUET 2023 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उन 44000 हजार स्टूडेंट के लिए है जो अब तक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एनटीए ने CUET PG 2023 के स्टूडेंट के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
नई दिल्ली:

CUET PG 2023 Exam: सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं चल रही हैं. इस दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. एनटीए ने यह नोटिस पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए सीयूईटी 2023 दे रहे छात्रों के लिए जारी किया है. यह नोटिस उन कैंडिडेट्स के लिए है जो 5 से 17 जून 2023 के बीच होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा में भाग नहीं ले सके हैं. नोटिस के अनुसार, लगभग 44079 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें विज्ञापित तिथि पत्र में शामिल नहीं किया जा सका है. एनटीए ने एक बार फिर सीयूईटी पीजी 2023 की तारीखों को उन बचे हुए उम्मीदवारों के लिए संशोधित किया है जो परीक्षा नहीं दे सके हैं. कैंडिडेट्स यह नोटिस आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से देख सकते हैं. 

CUET PG 2023 Exam: NTA Important Notice

22 जून से होगी परीक्षा

अब इन छात्रों के लिए एनटीए सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 30 जून को करेगा. पहले ये परीक्षाएं 21 से 23 जून तक होने वाली थीं. 

8.33 लाख छात्रों ने लिया भाग

एनटीए के नोटिस के अनुसार, अब तक सीयूईटी पीजी में 8.33 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया है. जिनमें से 44079 उम्मीदवारों को विज्ञापित डेट शीट में शामिल नहीं किया गया था. एनटीए ने अब इन्हीं छात्रों के लिए परीक्षा तिथियों को संशोधित किया है.

Advertisement

JAC 10th, 12th Scrutiny: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज 

स्टूडेंट यहां संपर्क करें

सीयूईटी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या होने पर छात्र इस नंबर 011-40759000 / 011-69227700 पर कॉल या फिर इस मेल आईडी-cuet-pg@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं. 

Advertisement

JEECUP 2023: यूपी के छात्र हो जाएं अलर्ट! उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए भरा है फॉर्म तो जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

22 जून के लिए एडमिट कार्ड

एनटीए ने अभी सीयूईटी पीजी परीक्षा की संशोधित तिथियों के संबंध में नोटिस जारी किया है. इन तिथियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाना बाकी है. एजेंसी जल्द ही 22 जून को होने वाली परीक्षा के लिए सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड जारी करेगी, जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Arrest Warrant Against Netanyahu: ICC के गिरफ्तारी वारंट विश्व के बड़े देखों का क्या रुख ?
Topics mentioned in this article