एनटीए ने 21 जून को होने वाली CUET UG 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, Direct link से डाउनलोड करें

CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षाएं मई से शुरू हैं, जिसके लिए एनटीए लगातार एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. इसी क्रम में एनटीए ने 21 जून को होने वाली परीक्षा के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एनटीए ने 21 जून को होने वाली CUET UG 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
नई दिल्ली:

CUET 2023 UG Admit Card: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षाएं 22 मई महीने से शुरू हैं. अब तक सीयूईटी यूजी परीक्षाओं के कई चरण हो चुके हैं. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लगातार सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. इसी क्रम में एनटीए ने 21 जून को होने वाली सीयूईटी परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बुधवार, 21 जून की सीयूईटी यूजी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

CUET 2023 UG Admit Card

CUET 2023 UG Admit Card Notice

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक 21 जून 2023 के उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में उल्लिखित विषयों की परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. नोटिस में कहा गया कि आवेदन में चुने गए माध्यम वाले विषयों के एडमिट कार्ड ऊपर दिखाई नहीं दे रहे हैं, वे नियत समय में रिलीज किए जाएंगे. कुछ उम्मीदवार जिन्हें उपरोक्त तारीखों के लिए अपना एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. 

17 जून की परीक्षा के लिए CUET PG 2023 एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

22-23 जून के लिए एडमिट कार्ड 

एनटीए ने कहा कि यह सीयूईटी यूजी-2023 की परीक्षा का अंतिम चरण नहीं है, अभी 21 जून 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं. जबकि 22 और 23 जून की परीक्षाओं के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.

Advertisement

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड में वविलाला चिद्विलासा रेड्डी AIR 1 रैंक, गर्ल्स कैटेगरी में नायकांति नागा भाव्या ने किया टॉप  

Advertisement

इस नंबर पर करें सपर्क

सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होने पर छात्र इस फोन नंबर  011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल या फिर ई-मेल आईडी cuet-ug@nta.ac.in पर मेल भेज सकते हैं.

Advertisement

JEE Advanced Topper List 2023: जेईई एडवांस्ड में हैदराबाद जोन रहा टॉप पे, वीसी रेड्डी ने किया टॉप, जेईई एडवांस्ड टॉपरों की फुल लिस्ट

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News
Topics mentioned in this article