CUET 2023 UG Admit Card: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षाएं 22 मई महीने से शुरू हैं. अब तक सीयूईटी यूजी परीक्षाओं के कई चरण हो चुके हैं. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लगातार सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. इसी क्रम में एनटीए ने 21 जून को होने वाली सीयूईटी परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बुधवार, 21 जून की सीयूईटी यूजी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
CUET 2023 UG Admit Card Notice
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक 21 जून 2023 के उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में उल्लिखित विषयों की परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. नोटिस में कहा गया कि आवेदन में चुने गए माध्यम वाले विषयों के एडमिट कार्ड ऊपर दिखाई नहीं दे रहे हैं, वे नियत समय में रिलीज किए जाएंगे. कुछ उम्मीदवार जिन्हें उपरोक्त तारीखों के लिए अपना एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.
17 जून की परीक्षा के लिए CUET PG 2023 एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
22-23 जून के लिए एडमिट कार्ड
एनटीए ने कहा कि यह सीयूईटी यूजी-2023 की परीक्षा का अंतिम चरण नहीं है, अभी 21 जून 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं. जबकि 22 और 23 जून की परीक्षाओं के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.
इस नंबर पर करें सपर्क
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होने पर छात्र इस फोन नंबर 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल या फिर ई-मेल आईडी cuet-ug@nta.ac.in पर मेल भेज सकते हैं.