NTA JEE Main result 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य 2021 की आंसर की जारी कर दी गई है, उम्मीदवार अब जल्द ही अपना परिणाम प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं.
एक बार परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड वेबसाइट- nta.ac.in, jeemain.nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम के साथ, फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराई जाएगी.
कुल 6.61 लाख (6,61,776) उम्मीदवारों ने फरवरी सत्र के लिए नामांकन किया है, इसमें से 6.52 लाख (6,52,627) उम्मीदवार बीई या बीटेक परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी.
NTA JEE Main Result 2021: कैसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- " view result/ score card link" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3-JEE Main 2021 एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ लिखे.
स्टेप 4- NTA JEE Main रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5-अब रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
जेईई मेन परिणाम जेईई मेन क्वालीफाइंग कटऑफ और उम्मीदवार के एनटीए प्रतिशत स्कोर का संकेत देगा, चूंकि परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाती है, इसलिए उम्मीदवार के अंतिम रैंक को तैयार करने के लिए सबसे अच्छा प्रतिशत स्कोर माना जाएगा.
जेईई मेन रैंक का उपयोग एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए किया जाएगा.