NTA GPAT admit card 2021: एडमिट कार्ड हुए जारी, जानें- कब होगा परीक्षा का आयोजन

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट एमफार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की फार्मेसी प्रवेश परीक्षा है. यह तीन घंटे की लंबी परीक्षा है जिसमें 125 MCQ और अधिकतम 500 अंक हैं. कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 22 फरवरी को होगा, जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. MBA कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

NTA GPAT admit card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14 फरवरी को ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) -2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया.  जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट- gpat.nta.nic से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. GPAT 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के बाद, आंसर की अपलोड की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे.  आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in के अनुसार, परिणाम 31 मार्च तक घोषित किया जाएगा.

GPAT admit card 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  " CMAT/ GPAT exam" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- पंजीकरण संख्या / रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4-  ए़डमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट एमफार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की फार्मेसी प्रवेश परीक्षा है. यह तीन घंटे की लंबी परीक्षा है जिसमें 125 MCQ और अधिकतम 500 अंक हैं. कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 22 फरवरी को होगा, जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. MBA कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?