NLU Delhi AILET 2021: लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तारीख में हुआ बदलाव, इस महीने से शुरू होंगे आवेदन

देशभर में B.A, LLB (ऑनर्स), LLM, पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए लॉ एट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यहां जानें- परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NLU Delhi AILET 2021
नई दिल्ली:

AILET 2021: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2021) को फिर से जारी किया है.  लॉ एंट्रेंस टेस्ट रविवार, 20 जून को सुबह 10-11: 30 बजे से होगी. आवेदन प्रक्रिया जनवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी, और उम्मीदवार देश भर में ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in और nationallawuniversitydelhi.in पर कर सकते हैं.

आपको बता दें,  4 दिसंबर 2020 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसमें बताया गया था लॉ एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन पहले 2 मई 2021 को आयोजित किया जाना था.  

देशभर में B.A, LLB (ऑनर्स), LLM, पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. एक बार जारी किए गए AILET प्रवेश नोटिफिकेशन में प्रवेश पर पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क, विस्तृत जानकारी होगी. पिछले साल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AILET 2020 का आयोजन किया था.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article