प्रतीकात्मक फोटे
नई दिल्ली:
NIOS DElEd 2018: इस साल मई और जून में आयोजित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) के DElED 2018 का परिणाम एनआईओएस (NIOS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. एनआईओएस डीईएलएड परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in या dled.nios.ac.in पर ऑनलाइन देखा जा सकता है. पाठ्यक्रम 501,502 और 503 के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम केवल एनआईओएस-डी.ईएल.एड के. आधिकारिक वेबसाइट i.e www.nios.ac.in और dled.nios.ac.in पर घोषित किया जाएगा अन्य किसी वेबसाइट पर नहीं.
आरटीई अधिनियम में सरकार द्वारा बदलाव किए जाने के बाद देश भर में 12 लाख से अधिक अनट्रेंड शिक्षकों की हाल ही में एनआईओएस द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा में दो साल के डिप्लोमा कोर्स की पहली वर्ष की परीक्षा ली गई. फर्जी वेबसाइटों पर एनआईओएस डी.ए.एल.एड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवारों को चेतावनी दी गई है कि कुछ फेक वेबसाइट उम्मीदवार की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: SSC 2018: GD Constable के 55 हजार पदों पर होने वाली परीक्षा में इन टॉपिक्स से आएंगे सवाल
एनआईओएस द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, "कुछ फेक वेबसाइट नकली नामों के साथ दावा कर रहे हैं कि एनआईओएस-डी.ईएल.एड का परिणाम घोषित किया गया है और उसके बाद वो अभ्यर्थियों से इनरोलमेंट नंबर, इमेल इत्यादि मांग कर उम्मीदवार की जानकारी हासिल करते हैं.”
अधिसूचना में आगे अभ्यर्थियों से अनुरोध करते हुए लिखा गया है कि अभ्यर्थी इन नकली वेबसाइट पर कोई जानकारी न दें और इन नकली वेबसाइटों जैसे http://bit.ly/2L71ns5 और http://uniquecareersolution.com/nios/index.html का शिकार न बनें.
यह भी पढ़ें: JEE, NEET और UGC NET की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री कोचिंग, ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
जो उम्मीदवार NIOS DElEd 2018 का परीक्षा परिणाम सर्च रहे हैं वो इन स्टेपों को फॉलो करें...
अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें.
आरटीई अधिनियम में सरकार द्वारा बदलाव किए जाने के बाद देश भर में 12 लाख से अधिक अनट्रेंड शिक्षकों की हाल ही में एनआईओएस द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा में दो साल के डिप्लोमा कोर्स की पहली वर्ष की परीक्षा ली गई. फर्जी वेबसाइटों पर एनआईओएस डी.ए.एल.एड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवारों को चेतावनी दी गई है कि कुछ फेक वेबसाइट उम्मीदवार की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: SSC 2018: GD Constable के 55 हजार पदों पर होने वाली परीक्षा में इन टॉपिक्स से आएंगे सवाल
एनआईओएस द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, "कुछ फेक वेबसाइट नकली नामों के साथ दावा कर रहे हैं कि एनआईओएस-डी.ईएल.एड का परिणाम घोषित किया गया है और उसके बाद वो अभ्यर्थियों से इनरोलमेंट नंबर, इमेल इत्यादि मांग कर उम्मीदवार की जानकारी हासिल करते हैं.”
अधिसूचना में आगे अभ्यर्थियों से अनुरोध करते हुए लिखा गया है कि अभ्यर्थी इन नकली वेबसाइट पर कोई जानकारी न दें और इन नकली वेबसाइटों जैसे http://bit.ly/2L71ns5 और http://uniquecareersolution.com/nios/index.html का शिकार न बनें.
यह भी पढ़ें: JEE, NEET और UGC NET की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री कोचिंग, ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
जो उम्मीदवार NIOS DElEd 2018 का परीक्षा परिणाम सर्च रहे हैं वो इन स्टेपों को फॉलो करें...
- उम्मीदवारों एनआईओएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- NIOS D.El.Ed के लिंक को क्लिक करें.
- NIOS D.El.Ed रिजल्ट 2018 पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर अपना इनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- अपनी डिटेल्स दर्ज करें.
- अपना परिक्षा परिणाम प्राप्त करें.
अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं