NIOS Practical Exams: जारी हुए 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड, जानें- कब होंगी परीक्षाएं

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना हॉल टिकट sdmis.nios.ac.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NIOS class 10 and 12 admit card 2021 for practical exams
नई दिल्ली:

NIOS class 10 and 12 admit card 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना हॉल टिकट sdmis.nios.ac.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 12 जनवरी से 25, 2021 तक और थ्योरी परीक्षा 22 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.

"प्रिय शिक्षार्थी, आपका हॉल टिकट केवल तभी डाउनलोड किया जाएगा जब आपने जनवरी / फरवरी 2021 की सार्वजनिक परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान किया हो और यदि आपकी तस्वीर NIOS के साथ उपलब्ध है. यदि आपका हॉल टिकट गुम होने के कारण फोटो नहीं है, तो कृपया अपने क्षेत्रीय से संपर्क करें."

NIOS class 10 and 12 admit card 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- "Public Exam Hall Ticket (Practical) Jan/Feb 2021" लिंक पर क्लिक करें. (एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

स्टेप 3- एक नया पेज खुलेगा. इसमें मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी भर दें.

स्टेप 4-  NIOS कक्षा 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article