NIOS Class 10, 12 Exams 2023: एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 मार्च से

NIOS Class 10, 12 Exams 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले महीने की 16 तारीख से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगी. एनआईओएस इन तारीखों में कोई बदलाव नहीं करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NIOS Class 10, 12 Exams 2023: एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 मार्च से
नई दिल्ली:

NIOS Class 10, 12 Practical Exams 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग  (NIOS) ने सेकेंडरी (कक्षा 10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. एनआईओएस कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले महीने की 16 तारीख यानी 16 मार्च से आयोजित की जाएंगी. मार्च 2023 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एनआईओएस हॉल टिकट मार्च के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. एनआईओएस ने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. संस्थान बहुत जल्द थ्योरी परीक्षा की तारीख जारी करेगा. 

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानिए बोर्ड ने कहा क्या?

एआईओएस ने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए अटेंडेंस शीट और अवॉर्ड शीट एनआईओएस पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों द्वारा दैनिक आधार पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक एनआईओएस पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. 

VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल

एनआईओएस कक्षा 10वीं की साइंस एंड टेक्नोलॉजी, होम साइंस और कर्नाटक संगीत पेपर के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 मार्च से 19 मार्च तक होगी. एनआईओएस कक्षा 12वीं की होम साइंस, बायोलॉजी, जियोग्राफी, पेंटिंग, कंप्यूटर साइंस, मास कम्यूनिकेशन, अर्ली चाइल्डहुज केयर एंड एजुकेशन के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की आयोजन 16 मार्च से 19 मार्च तक किया जाएगा. 

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एनआईओएस हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट  nios.ac.in पर उपलब्ध होगा. प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, जहां छात्रों ने प्रवेश के दौरान नामांकन किया है. 

Advertisement

UPSC की तैयारी करने से पहले इसे जुड़े myths के बारे में आप भी लीजिए जान, तैयारी हो जाएगी आसान 

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article