NIFT Exam 2023: निफ्ट के आवेदन फॉर्म में रह गई है कोई गलती तो आज ही सुधार लें, करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद 

NIFT Exam 2023: जिन छात्रों के निफ्ट आवेदन फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती रह गई है, वे उसे आज ही सुधार लें. कारण कि निफ्ट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज बंद कर दी जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NIFT Exam 2023: निफ्ट आवेदन फॉर्म में रह गई है कोई गलती तो आज ही सुधार लें
नई दिल्ली:

NIFT Exam 2023: निफ्ट (NIFT) यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी निफ्ट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने निफ्ट की परीक्षा (NIFT exam) में भाग लेने के लिए निफ्ट एप्लीकेशन फॉर्म को भरा है, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं और निफ्ट एप्लीकेशन फॉर्म (NIFT application form) में सुधार कर लें. निफ्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2023 को एडिट करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.

JEE Main 2023: जनवरी सत्र की परीक्षा देनी है, तो जेईई मेन फॉर्म भरने का आज है आखिरी दिन 

ये जानकारियों एडमिट कर सकेंगे

उम्मीदवार निफ्ट आवेदन फॉर्म में लिंग, राष्ट्रीयता, ई-मेल एड्रेस, पता, कैटेगरी, सब कैटेगरी और अपने शैक्षणिक योग्यता में सुधार कर सकते हैं. निफ्ट के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि वे निफ्ट के एग्जाम सेंटर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं. 

निफ्ट की परीक्षा

निफ्ट परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी 2023 को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 जनवरी तक जारी किया जा सकता है. निफ्ट नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा निफ्ट के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश चाह रहे छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. 

Sarkari Naukri: हर महीने सैलरी मिलेगी 56 हजार से अधिक, जानें कौन सी है नौकरी और कहां करना है अप्लाई  

निफ्ट की महत्वपूर्ण तिथियां

निफ्ट एडमिट कार्ड 2023 जारी होंगेः 15 जनवरी 2023 को 

निफ्ट की परीक्षा तिथि (यूजी और पीजी दोनों कोर्सों के लिए):  5 फरवरी 2023 को

Haryana CET Result 2022: हरियाणा में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने जारी किया हरियाणा सीईटी का रिजल्ट 

Advertisement

NIFT 2023 correction window: ऐसे करें सुधार

1.निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'एडमिशन' टैब पर क्लिक करें.

3.इसके बाद फिर 'रजिस्ट्रेशन फॉर एडमिशन 2023' पर क्लिक करें.

4.ऐसा करने के साथ ही निफ्ट लॉगिन विंडो खुलेगी.

5.उम्मीदवार अब आवेदन पत्र संख्या, पंजीकृत ईमेल आईडी और जन्म तिथि सहित विवरण दर्ज करें. 

6. आवश्यकता के अनुसार निफ्ट आवेदन पत्र को संपादित करने के बाद जमा कर दें. 


 

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar