NIFT 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, जल्दी Apply करें

NIFT Entrance Examination 2024: निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
NIFT 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए लेट फीस के आवेदन करने की आज आखिरी तारीख
नई दिल्ली:

NIFT 2024 Late fee registration: निफ्ट 2024 परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), आज यानी 8 जनवरी को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगा. ऐसे में निफ्ट की परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि देश भर के 18 निफ्ट परिसरों में यूजी और पीजी कार्यक्रमों (रेगुलर, एनएलईए, आर्टिसन्स) और पीएचडी में एडमिशन के लिए निफ्ट प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी. 

JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, स्टूडेंट इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म, मार्च में होगी परीक्षा 

निफ्ट प्रवेश परीक्षा में एलिजिबल होने के लिए उम्मीदवार की आयु प्रवेश वर्ष के 1 अगस्त को 24 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी. एमडीएस, एमएफएम और एमएफटेक और पीएचडी कोर्सों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

Advertisement

निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए नॉर्मल आवेदन शुल्क के साथ, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 5,000 रुपये का विलंब शुल्क भी देना होगा. निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुल्क 3,000 रुपये है. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के छात्रों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1,500 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी खबर, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट रीवाइज्ड, इन पेपरों की तारीखों में हुआ बदलाव

Advertisement

निफ्ट परीक्षा 2024 कंप्यूटर बेस्ड और पेन-पेपर दोनों ही मोड में देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती है. यह परीक्षा देशभर के 60 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी. 

Advertisement

निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for NIFT 2024 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- nift.ntaonline.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, ‘online registration for NIFT Admission 2024'लिंक पर क्लिक करें. 

  • आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण करें. 

  • ऐसा करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट होगा. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें और निफ्ट 2024 आवेदन पत्र भरें.

  • फॉर्म में निफ्ट प्रवेश परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर का चुनाव करें. 

  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें.

  • निफ्ट 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में पेज सबमिट कर कंफर्मेश पेज डाउनलोड कर लें. 

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत
Topics mentioned in this article