NID DAT 2021: डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, जानें- कैसे भरना है फॉर्म

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) 2021 के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. यहां जानें- क्या है फॉर्म भरने का प्रोसेस.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

NID DAT 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) 2021 के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी को शाम 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट admid.nid.edu पर कर सकते हैं. इससे पहले, NID DAT 2021 आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2021 थी.

चयनित उम्मीदवार बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) और मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) कोर्सेज के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्य होंगे.

NID DAT दो टायर प्रवेश परीक्षा है जिसमें प्रीलिम्स और मेन राउंड होते हैं. प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्र आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश में स्थित NID कैंपस  में एडमिशन ले सकते हैं.

BDes कोर्स के लिए यहां देखें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

MDes कोर्स के लिए यहां देखें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

NID Design Aptitude Test (NID DAT) 2021: इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाएं.

स्टेप 2- नेशनलिटी, कैटेगरी, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल और मोबाइल नंबर भरें.

स्टेप 3- अब अपनी पर्सनल एजुकेशन और वर्क एक्सीपीरियंस भरें.

स्टेप 4- अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे, फोटोग्राफर, सिग्नेचर, कास्ट/ PWD सर्टिफिकेट और पासपोर्ट डालें.

स्टेप 5- अब फीस का भुगतान कर सबमिट करें.

स्टेप 6- NID DAT 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भर चुका है, अब इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 7- अब भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article