NHM UP Admit card 2021: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM),उत्तर प्रदेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टाफ नर्स, ANM और अन्य विभिन्न रिक्तियों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जानें- कैसे करना है चेक.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

NHM UP admit card 2021: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM),उत्तर प्रदेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टाफ नर्स,  ANM और अन्य विभिन्न रिक्तियों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एनएचएम यूपी भर्ती 2021 के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना एडमिट कार्ड sams.co.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

 NHM UP admit card 2021: कैसे करना है डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  sams.co.in  पर जाएं.

स्टेप 2-  "Admit Card" appearing under the "Recruitment for 1400+ and 2700+ Contractual Vacancies for State, Divisional, District and Block level, National Health Mission, Uttar Pradesh" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Parliament Session BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले की जानकारी PM Modi को दी गई | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article