NEET UG Counselling 2024 Date Notice: नीट यूजी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शनिवार, 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन शुरू नहीं की गई. जिसके बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक अधिसूचना जारी की जिसमें कहा गया कि नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा अभी बाकी है. नोटिस में कहा कि नीट यूजी और नीट पीजी के लिए काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा एमसीसी द्वारा अपनी वेबसाइट पर परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप देने के आधार पर की जाती है. साल 2021, 2022 और 2023 में नीट यूजी सीटों के लिए काउंसलिंग क्रमशः 19 जनवरी 2022 को, 11 अक्तूबर 2022 और 20 जुलाई 2023 को शुरू हुए थे. इस साल यानी 2024 के लिए एनएमसी ने जून के अंतिम सप्ताह में नीट यूजी और नीट पीजी सीटों के लिए सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप देने के लिए अपना शेड्यूल संप्रेषित किया है. ऐसे मेंजुलाई के तीसरे सप्ताह तक यूजी सीट मैट्रिक्स और अगस्त के मध्य तक पीजी सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. फिर एमसीसी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल जारी किया जाएगा.
NEET 2024 परीक्षा की काउंसलिंग होगी या फिर नहीं, नीट यूजी का विवाद छात्रों को कर रहा कंफ्यूज
जुलाई अंत में काउंसलिंग
नीट क्वालीफायड 13 लाख से अधिक बच्चों को नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार है. सूत्रों की मानें तो कुछ मेडिकल कॉलेजों को अनुमति पत्र जारी करने की प्रक्रिया अभी जारी है और अतिरिक्त सीट जोड़े जाने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद काउंसलिंग की तारीख का ऐलान किया जाएगा. ताकि नए कॉलेजों की सीट पर पहले चरण में ही प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके. अधिकारियों ने बताया कि नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के इस महीने के अंत में शुरू होने की संभावना है.
नीट परीक्षा और विवाद
इस साल नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. नीट-यूजी का आयोजन करती है। इस साल पांच मई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें नीट परीक्षा देश भर के 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. इस बार परीक्षा में 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. नीट परीक्षा इस साल विवादों में है. नीट परीक्षा रद्द को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं, जिसकी अगली सुनवाई गुरुवार को होनी है. वहीं पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने नीट यूजी 2024 परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित करने से इनकार कर दिया था.