NEET UG Counselling 2022 के दूसरे राउंड के सीट आवंटन के नतीजे घोषित, फाइनल लिस्ट आज होगी जारी

NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. रिजल्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. वहीं दूसरे राउंड की फाइनल लिस्ट आज जारी की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET UG Counselling 2022 के दूसरे राउंड के सीट आवंटन के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Councelling Committee) ने नीट यूजी दूसरे राउंड के प्रोविजनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने नीट यूजी 2022 दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है, वे प्रोविजनल आवंटन रिजल्ट की जांच के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, नीट यूजी 2022 राउंड 2 के लिए फाइनल रिजल्ट आज, 15 नवंबर, 2022 को जारी की जाएगी. नीट यूजी 2022 राउंड 2 के प्रोविजनल रिजल्टों में श्रेणी के अनुसार छात्रों की रैंक और आवंटित पाठ्यक्रम और कॉलेज शामिल होंगे. 

CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट, टाइमटेबल अगले हफ्ते 

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से NEET UG 2022 राउंड 2 अनंतिम मेरिट सूची की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक के माध्यम से नीट यूजी 2022 राउंड 2 काउंसलिंग प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट भी देख सकते हैं.

Advertisement

JEE Main 2023: एनटीए कब जारी करेगा जेईई मेन की तारीख? जानिए जेईई की लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

NEET UG 2022 Round 2 Provisional Result: ऐसे करें चेक

नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 2 प्रोविजनल लिस्ट पीडीएफ डॉक्यूमेंट्स के रूप में है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से नीट यूजी 2022 राउंड 2 प्रोविजनल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 2 प्रोविजनल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए चरणों का भी पालन कर सकते हैं.

Advertisement

VITEEE 2023: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीटेक कोर्सों में प्रवेश चाहते हैं तो पहले जानें एग्जाम पैटर्न को 

Advertisement

1.NEET UG काउंसलिंग पोर्टल  mcc.nic.in पर जाएं.

2.नीट यूजी 2022 राउंड 2 प्रोविजनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3. राउंड 2 अनंतिम रिजल्ट प्रदर्शित किया जाएगा.

4. आगे के संदर्भ के लिए नीट यूजी 2022 राउंड 2 प्रोविजनल रिजल्ट डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article