NEET UG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) काउंसलिंग 2021 के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन करेगा. एमसीसी ने एक बयान में कहा कि नीट यूजी (NEET-UG) स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 2021 का आयोजन 323 एमबीबीएस रिक्त सीटों को भरने के लिए ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. इस राउंड का आयोजन इसलिए किया जाएगा ताकि अखिल भारतीय कोटा / केंद्रीय संस्थान / केंद्रीय विश्वविद्यालय / एम्स / जिपमर सीटें बर्बाद न हों. उम्मीदवार एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in.पर जाकर नीट -यूजी की खाली सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें ः NEET UG Counselling 2021: ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी रिजल्ट की घोषणा आज, अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें
MP NEET PG Counselling 2021: मॉप-अप राउंड का रिजल्ट आज होगा जारी, यहां से करें चेक
एमसीसी नीट-यूजी काउंसलिंग 2021 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए कोई नया पंजीकरण नहीं करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पूर्व-पंजीकरण किया है और जिनके पास कोई सीट नहीं है, वे इस दौर में भाग ले सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नए सिरे से विकल्प भरना होगा.
सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए 50,000 रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट करना होगा, यह राशि रीफंडेवल है. जो उम्मीदवार सीट आवंटन में भाग नहीं लेंगे उनकी रीफंडेवल सिक्योरिटी डिपोजिट जब्त कर ली जाएगी.
एमसीसी ने कहा, "अखिल भारतीय कोटा या राज्य कोटे में कोई सीट नहीं रखने वाले उम्मीदवार स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के पात्र हैं."