NEET UG Counselling 2021: एमबीबीएस के 323 सीटों के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड, एमसीसी करेगा आयोजन  

NEET UG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एक बयान में कहा कि नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 2021 का आयोजन 323 एमबीबीएस रिक्त सीटों को भरने के लिए ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एमबीबीएस के 323 सीटों के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) काउंसलिंग 2021 के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन करेगा. एमसीसी ने एक बयान में कहा कि नीट यूजी (NEET-UG) स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 2021 का आयोजन 323 एमबीबीएस रिक्त सीटों को भरने के लिए ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. इस राउंड का आयोजन इसलिए किया जाएगा ताकि अखिल भारतीय कोटा / केंद्रीय संस्थान / केंद्रीय विश्वविद्यालय / एम्स / जिपमर सीटें बर्बाद न हों. उम्मीदवार एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in.पर जाकर नीट -यूजी की खाली सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें ः NEET UG Counselling 2021: ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी रिजल्ट की घोषणा आज, अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

NEET 2022 Registration: नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में परीक्षा का पैटर्न जानना बेहद जरूरी है, आइये जानें

Advertisement

MP NEET PG Counselling 2021: मॉप-अप राउंड का रिजल्ट आज होगा जारी, यहां से करें चेक

एमसीसी नीट-यूजी काउंसलिंग 2021 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए कोई नया पंजीकरण नहीं करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पूर्व-पंजीकरण किया है और जिनके पास कोई सीट नहीं है, वे इस दौर में भाग ले सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नए सिरे से विकल्प भरना होगा.

Advertisement

सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए 50,000 रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट करना होगा, यह राशि रीफंडेवल है. जो उम्मीदवार सीट आवंटन में भाग नहीं लेंगे उनकी रीफंडेवल सिक्योरिटी डिपोजिट जब्त कर ली जाएगी. 

Advertisement

एमसीसी ने कहा, "अखिल भारतीय कोटा या राज्य कोटे में कोई सीट नहीं रखने वाले उम्मीदवार स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के पात्र हैं." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | प्रचार के बीच Sangam Vihar में एक स्क्रैप डीलर की कार से 47 लाख रुपए बरामद