NEET UG Counselling 2021: एमसीसी ने 85% दिल्ली स्टेट कोटा सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की

NEET UG Counselling 2021: दिल्ली 85 प्रतिशत राज्य मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अपनी पसंद भर सकते हैं और उन्हें निर्धारित समय के भीतर लॉक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली स्टेट कोटा सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने दिल्ली की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए नीट स्टेट मेरिट लिस्ट (NEET state merit list) जारी कर दी है. मेडिकल उम्मीदवार जिन्होंने NEET UG 2021 दिल्ली काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से अपनी स्थिति जांच सकते हैं. 85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए NEET काउंसलिंग संबंधित राज्य अधिकारियों द्वारा आयोजित की जाती है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से NEET UG काउंसलिंग का संचालन करता है.

एमसीसी के एक बयान में कहा गया है, "डीजीएचएस के एमसीसी को दिल्ली राज्य कोटा की 85% सीटों की काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दिल्ली राज्य कोटा की इंटर से मेरिट सूची प्रदान करने के लिए कई रीप्रजेंटेशन प्राप्त हुए हैं." एमसीसी ने कहा, "यह यूजी काउंसलिंग 2021 में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए है कि दिल्ली कोटा राज्य मेरिट सूची संलग्न है." दिल्ली 85 प्रतिशत राज्य मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अपनी पसंद भर सकते हैं और उन्हें निर्धारित समय के भीतर लॉक कर सकते हैं.

इस लिंक से चेक करें मेरिट लिस्ट (Delhi State Counselling Merit List)

इस बीच, NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा. पेमेंट और रजिस्ट्रेशन की  सुविधा 21 फरवरी (दोपहर 12 बजे) तक खुली रहेगी. च्वाइस फिलिंग के खिलाफ नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग 17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. राउंड 2 नीट यूजी काउंसलिंग का परिणाम 26 फरवरी को घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी राउंड 2 के लिए च्वाइस फिलिंग की तारीख आज खत्म हो रही है, जल्दी से भर दें अपनी च्वाइस  

Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News
Topics mentioned in this article