NEET 2024: नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, इन स्टेप्स से जल्द करें अप्लाई 

NEET 2024 Exam: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइटट exams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NEET 2024: नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज
नई दिल्ली:

NEET UG 2024 Registration Last Date: नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 16 मार्च को समाप्त कर देगा. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. इससे पहले नीट 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मार्च थी, जिसे एनटीए ने 16 मार्च के लिए बढ़ा दिया था.

NEET MDS 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल, मंत्रालय ने एग्जाम सेंटर को लेकर किया ट्विट

NEET 2024: कब होगी परीक्षा

एनटीए शेड्यूल के मुताबिक नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा. यह परीक्षा देश के बाहर और भीतर कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. नीट परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जो शाम 5.20 बजे तक चलेगी. परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे और 20 मिनट है.

जामिया में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग, आवेदन 18 मार्च से, केवल इन्हें मिलेगा दाखिला

NEET 2024: एलिजिबिलिटी और उम्र

नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्र की उम्र 17 साल होनी चाहिए या प्रवेश वर्ष के 31 दिसंबर तक 17 साल तक हो जानी चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो या इस साल 12वीं का बोर्ड दिया हो. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पीसीएम में न्यूनतम 50% अंक जबकि एससी, एसटी और ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए 40% अंक जरूरी है.

CBSE Board Exam 2024: आज था सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं मैथ का पेपर, पासिंग मार्क्स के साथ जानिए लेटेस्ट अपडेट

नीट यूजी 2024 फॉर्म कैसे भरें |  How to apply for the NEET UG Exam 2024

  • नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी विवरण भरें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.

  • जनरेट क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने अकाउंट्स में जाएं. 

  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.

  • अंत में शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: हमास ने 3 इजरायली बंधक किए रिहा, बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदी भी हुए आजाद