NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित,नीट टॉपर्स की संख्या घटी, 6 कैंडिडेट्स  AIR 1 से बाहर 

NEET 2024 Re-exam Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी री-एग्जाम 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. संशोधित रिजल्ट के साथ नीट यूजी 2024 में टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित,नीट टॉपर्स की संख्या घटी
नई दिल्ली:

NEET 2024 Re-exam Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी री-एग्जाम 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार नीट री-एग्जाम 2024 में 813 उम्मीदवारों में से किसी भी उम्मीदवार को 720 में 720 अंक नहीं मिले हैं. नीट 2024 संशोधित रिजल्ट के साथ नीट यूजी 2024 में टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है. बता दें कि 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. बताया गया था कि इस साल नीट यूजी में कुल 67 छात्रों ने AIR 1 हासिल किया है. सभी उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा 2024 में 720 अंक और 99.9971285 पर्सेंटाइल हासिल किया है. लेकिन 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स के विवाद के बाद एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने 1563 बच्चों से ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए हैं उनके लिए 23 जून को री-एग्जाम का आयोजन किया है. अब जब नीट यूजी री-एग्जाम का रिजल्ट आया तो पता चला कि  दोबारा परीक्षा देने वाले किसी भी कैंडिडेट्स को 720 में से 720 अंक नहीं मिले हैं. जिसके परिणामस्वरूप ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है. 

NEET 2024 रीटेस्ट रिजल्ट घोषित, Toppers की संख्या घटकर 61 हुई, अपडेट्स

नीट यूजी 2024 री-एग्जाम में 6 टॉपर्स में से 5 उम्मीदवारों ने नीट की दोबारा परीक्षा दी थी लेकिन वे 720 अंक नहीं ला पाएं. एनटीए निर्देशों के अनुसार शेष एक उम्मीदवार को ग्रेस मार्क्स जोड़ने से पहले मूल अंक स्वीकार करने होंगे. इसलिए अब छह छात्र नीट टॉपर्स की सूची 2024 (NEET 2024 Topper) से बाहर हो गए हैं. 

750 ने छोड़ दी परीक्षा

एनटीए ने 23 जून को ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी री-एग्जाम का आयोजन किया था. इनमें से केवल 813 उम्मीदवार ही नीट री-एग्जाम के लिए उपस्थित हुए थे जबकि 750 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. जिन छात्रों ने नीट यूजी 2024 री-एग्जाम छोड़ दिया, उन्हें बिना ग्रेस मार्क्स के मूल अंक ही अंतिम माने जाएंगे.

Advertisement

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

Advertisement

छह प्रदेशों में हुई थी परीक्षा

एनटीए ने 23 जून को नीट यूजी री-एग्जाम का आयोजन किया था. यह परीक्षा छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा उन शहरों में आयोजित की गई थीं, जहां उम्मीदवारों ने समय का नुकसान का दावा किया था.

Advertisement

NEET PG 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड आज होगा जारी, परीक्षा 23 जून को, परीक्षा का प्रारूप समझें

नीट 2024 के टॉपर

नीट परीक्षा 2024 में जनरल कैटेगरी से महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंडे (Ved Sunilkumar Shende) टॉप है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु के सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम (Syed Aarifin Yusuf M) है, ये भी जनरल कैटेगरी से है. तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मृदुल मान्या आनंद (ओबीसी -एनसीएल) (Mridul Manya Anand) का नाम है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान