NEET 2024 Admit Card: नीट 2024 परीक्षा यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस (अंडरग्रेजुएट) और नीट पीजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (पोस्टग्रेजुएट) दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन रविवार, 23 जून को किया जा रहा है. 23 जून को नीट 2024 का री-एग्जाम है, जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है. वहीं नीट पीजी 2024 का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) द्वारा रविवार को किया जाएगा. नीट 2024 री-एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं नीट पीजी की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन मोड में 300 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर होगी. वहीं नीट री-एग्जाम परीक्षा 2024 उन छह शहरों में आयोजित की जाएंगी, जहां समय के नुकसान के चलते बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे.
NEET पीजी 2024 परीक्षा के लिए ये डॉक्यूमेंट बेहद जरूरी, बिना इनके एग्जाम सेंटर पर नहीं मिलेगी एंट्री
नीट 2024 एडमिट कार्ड
नीट यूजी 2024 री-एग्जाम और नीट पीजी 2024 दोनों ही परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. नीट यूजी री-एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in से डाउनलोड किया जा सकता है. नीट यूजी री-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर ऐऔर डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. नीट 202 री-एग्जाम में केवल 1563 वे ही उम्मीदवार भाग लेंगे जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए ने इन उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए थे. वहीं नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड होंगे.नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा.
नीट पीजी 2024 परीक्षा पैटर्न
नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और पीजी डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाता है. यह परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी. इस परीक्षा में 800 अंकों के लिए कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.
नीट यूजी 2024 परीक्षा पैटर्न
वहीं नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एमबीबीएस, बीडीएस सहित मेडिकल की यूजी कोर्सों के लिए किया जाता है.यह परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट है. नीट परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होते हैं, जिनमें से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) से 180 एमसीक्यू का उत्तर देना होगा. प्रत्येक प्रश्न चार अंक के लिए होगा और गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा.
नीट 2024 विवाद
इस साल की नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसके नतीजे 4 जून को जारी किए गए थे. लेकिन पेपर लीक, 67 उम्मीदवारों को एआईआर रैंक 1 हासिल करने और 1563 स्टूडेंट को ग्रेस मार्क्स मिलने ने विवाद खड़ा कर दिया. अब नीट 2024 के कई मामले सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चल रहे हैं.