NEET UG 2023 Counselling राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

NEET UG 2023 Counselling: एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के तीसरे दौर के लिए अनंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी किया.जिन उम्मीदवारों ने राउंड 3 सीट आवंटन के लिए आवेदन किया था, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic पर परिणाम देख सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET UG 2023 Counselling राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी राउंड 3 के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने राउंड 3 सीट आवंटन के लिए आवेदन और पंजीकरण किया था, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic पर परिणाम देख सकते हैं. एमसीसी ने एक दिन पहले इस संबंध में एक नोटिस जारी किया. इसमें लिखा है, 'सभी उम्मीदवारों को यह जानकारी दी जाती है कि NEET UG 2023 काउंसलिंग के राउंड-3 के लिए प्रोविजनल रिजल्ट अब उपलब्ध है. अंतिम परिणाम 7 सितंबर को प्रदर्शित किया जाएगा.'

CTET रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट, ctet.nic.in से करें डाउनलोड

रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवारों को वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद ही आवंटित कॉलेज या संस्थान से संपर्क करना होगा.

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 9 सितंबर 2023 को एमसीसी पोर्टल पर आधिकारिक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और उन्हें 10 से 18 सितंबर 2023 के बीच रिपोर्ट करना होगा. जो उम्मीदवार संस्थानों में शामिल होंगे, उनके डेटा का सत्यापन 19 सितंबर से 20 सितंबर 2023 तक किया जाएगा.

CTET Answer Key 2023: सीबीएसई सीटीईटी पेपर 1, 2 प्रोविजनल आंसर-की, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 

नीट यूजी 2023 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें | How To Download NEET UG 2023 Seat Allotment Result?

  • उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जा सकते हैं.

  • होमपेज पर, नीट यूजी राउंड 3 लिंक के लिए NEET UG 2023 सीट आवंटन परिणाम पर क्लिक करें.

  • आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सकते हैं और सबमिट पर क्लिक कर सकते हैं.

  • सबमिट करने के बाद आपका सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • आप अपने स्कोरकार्ड जांच सकते हैं और पेज को सेव या डाउनलोड कर सकते हैं.

  • भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम का प्रिंटआउट अवश्य ले लें.

UP Board 2018 Exam: जारी हुआ परीक्षा का टाइम टेबल, यहां जानिए कब से शुरू है एक्जाम

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?
Topics mentioned in this article