NEET SS 2021 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (Medical counselling committee) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) 2021 स्पेशल मॉप-अप राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. उम्मीदवार नीट एसएस (NEET SS) 2021 के स्पेशल मॉप-अप राउंड प्रोविजनल रिजल्ट को चेक करने के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
ये भी पढ़ें ः NEET SS 2022: नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा स्थगित, एनबीए जल्द ही संशोधित तिथि जारी करेगा
NEET SS Counselling 2021: राउंड 2 फाइनल सीट आवंटन का रिजल्ट एमसीसी की वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें चेक
NEET SS 2021 Round 2: नीट एसएस राउंड 2 काउंसलिंग का प्रोविजनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
बता दें कि उम्मीदवार एमसीसी नीट एसएस 2021 के विशेष मॉप-अप राउंड के परिणाम में किसी भी विसंगति के बारे में समिति को 24 जून, 2022 तक सुबह 10 बजे तक ईमेल के माध्यम से mccresultquery@gmail.com सूचित कर सकते हैं.
एमसीसी ने उम्मीदवारों को सूचित किया कि अनंतिम परिणाम केवल सांकेतिक है और इसमें बदलाव हो सकता है. एमसीसी ने कहा, "उम्मीदवार अनंतिम परिणाम में आवंटित सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और अनंतिम परिणाम को कानून के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है."
NEET SS 2021 Counselling Special Mop-Up Round Result: मॉप-अप राउंड रिजल्ट को कैसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं.
2."प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट स्पेशल मोप-अप राउंड एसएस 2021" लिंक पर क्लिक करें.
3.नीट-एसएस स्पेशल मॉप-अप राउंड का परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
4.भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद और एमसीसी की वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद ही आवंटित कॉलेज / संस्थान से संपर्क करें.