NEET PG counselling Round 3 Registration: मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC), आज नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड रजिस्ट्रेशन को बंद कर देगा. रजिस्ट्रेशन विंडो आज दोपहर 12 बजे तक बंद कर दी जाएगी, हालांकि उम्मीदवार शुल्क का भुगतान दोपहर 3 बजे तक कर सकते हैं. ऐसे में जो भी स्टूडेंट तीसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर लें. नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 3 रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
NEET PG कटऑफ को शून्य करना नीट की साजिश को उजागर करता है: उदयनिधि स्टालिन
नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर से शुरू है, आज दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे. हालांकि पेमेंट का भुगतान 26 सितंबर की दोपहर 3 बजे तक भी किया जा सकेगा. चॉइस फाइलिंग के आधार पर एमसीसी द्वारा सीट आवंटन के नतीजे 28 सितंबर तक जारी किए जाएंगे.
तीसरे राउंड के सीट आंवटन के नतीजों के जारी होने के बाद स्टूडेंट को 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
बता दें कि नीट पीजी राउंड 3 रजिस्ट्रेशन में देरी हुई है कारण कि मेडिकल एस्पिरेंट्स कटऑफ घटाने की मांग कर रहे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी कटऑफ को घटाकर जीरों कर दिया है. नीट पीजी काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत 50% सीटों और डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों और ESIC संस्थानों में 100% सीटों पर प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है.
डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 100% सीटों के लिए, एमसीसी द्वारा नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के बाद एक एडमिशनल मॉप-अप राउंड भी आयोजित करता है.
नीट पीजी काउंसलिंग में चॉइस फिलिंग कैसे करें | How to do choice filling in NEET PG counselling?
सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
इसके बाद मेडिकल/डेंटल, रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
नीट पीज सीट आवंटन के लिए पाठ्यक्रम और कॉलेज के अपने विकल्प भरें.
नए विकल्प जोड़ने के लिए '+' बटन पर क्लिक करें.
एक बार भरे गए विकल्पों से संतुष्ट होने पर, विकल्पों को लॉक करने के लिए 'सेव एंड नेक्स्ट' पर क्लिक करें.
यदि कोई अभ्यर्थी भरे हुए विकल्पों को लॉक करना भूल जाता है तो वे स्वतः ही लॉक हो जाएंगे.
भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए विकल्पों का प्रिंट आउट लें.