NEET PG Counselling 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) के पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट आज, 28 सितंबर को जारी किया जाएगा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट काउंसलिंग ( NEET Counselling) राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी करेगा. एमसीसी ने मंगलवार को राउंड 1 नीट पीजी 2022 काउंसलिंग का अनंतिम रिजल्ट जारी किया था. उम्मीदवार प्रोविजनल नीट पीजी राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट के खिलाफ 28 सितंबर को सुबह 11 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. यह रिजल्ट एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएनबी नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए जारी होगा.
DU Admission 2022: डीयू एडमिशन प्रवेश फॉर्म भरते समय छात्र न करें ये भूल, नहीं तो पड़ेगा पछताना
एमसीसी ने कहा, "रिजल्ट में किसी भी तरह की विसंगति रहने पर एमसीसी के डीजीएचएस को 28.09.2022 को सुबह 11 बजे तक ईमेल आईडी: mccresultquery@gmail.com के माध्यम से सूचित किया जा सकता है, जिसके बाद अनंतिम रिजल्ट को 'अंतिम' माना जाएगा."
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा. वहीं कॉलेजों में एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग रिपोर्टिंग 29 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच निर्धारित की गई है.
नीट पीजी राउंड 1 मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा रजिस्ट्रेशन विंडो के दौरान भरे गए विकल्पों के आधार पर तैयार की जाएगी. राउंड 1 से राउंड 2 में अपग्रेड करने के इच्छुक उम्मीदवारों को राउंड 1 के आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और प्रवेश औपचारिकताओं को पूरा करना होगा.
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका देखे लें