NEET PG Counselling 2021: राउंड 1 सीट से 3 फरवरी तक दे सकेंगे रिजाइन, जानकारी यहां से लें  

NEET PG Counselling 2021: एमसीसी ने हाल ही में एक बयान में कहा है कि आवेदक 3 फरवरी की शाम 4 बजे तक पहले राउंड की काउंसलिंग में आवंटित सीट से रिजाइन दे सकते हैं. इसके बाद ही इन उम्मीदवारों को राउंड 2 का हिस्सा माना जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आवेदक 3 फरवरी तक पहले राउंड की काउंसलिंग में आवंटित सीट से रिजाइन दे सकते हैं.
नई दिल्ली:

NEET PG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) ने हाल ही में कहा है कि आवेदक 3 फरवरी की शाम 4 बजे तक नीट पीजी 2021 (NEET PG Counselling 2021) एमडी, एमएस काउंसलिंग के पहले राउंड में आवंटित सीट से रिजाइन दे सकते हैं. उम्मीदवारों के सीट से हटने के बाद ही उन्हें राउंड 2 का हिस्सा माना जाएगा और उन पर वही नियम लागू होंगे जो काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए लागू होते हैं. बता दें कि राउंड 1 NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 23 जनवरी से 28 जनवरी के बीच कॉलेजों में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना था. 
एमसीसी ने कहा कि कॉलेज त्याग पत्र ऑनलाइन जनरेट करेंगे, ऐसा नहीं करने पर इस्तीफे को शून्य माना जाएगा और आवेदक का सीट पर कब्जा माना जाएगा और उसपर राउंड 2 नियम लागू होंगे. एमसीसी ने उम्मीदवारों को यह सलाह दी है कि आवंटित कॉलेज द्वारा उनका रिजाइन लेटर ऑनलाइन (एमसीसी द्वारा प्रदान किए गए पोर्टल के माध्यम से) तैयार होना चाहिए, जिसमें विफल रहने पर इस्तीफे को शून्य माना जाएगा और उस सीट पर उम्मीदवार का कब्जा माना जाएगा. ऐसे उम्मीदवारों पर राउंड -2 के नियम लागू होंगे. एमसीसी ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जेनरेट त्याग पत्र के अलावा किसी भी पत्र को इस्तीफा पत्र माना जाएगा.

एमसीसी ने कहा कि अगर उम्मीदवार राउंड-2 में अपग्रेडेशन के लिए सहमति देता है, राउंड -2 काउंसलिंग में भाग लेता है, लेकिन अपग्रेड नहीं होता है, तो वह राउंड 2 में आवंटित सीट से इस्तीफा नहीं दे सकता है, लेकिन उसे सीट बरकरार रखनी होगी. ऐसे मामले में राउंड -2 के नियम लागू होंगे क्योंकि उम्मीदवार ने विकल्पों का प्रयोग किया है और राउंड -2 में भाग लिया है. यदि उम्मीदवार को राउंड-2 में अपग्रेड नहीं किया जाता है तो उसके सीट से इस्तीफे का कोई विकल्प नहीं है. राउंड -1 में शामिल होने वाले उम्मीदवार जो न तो राउंड -2 में भाग लेते हैं और न ही राउंड -1 की सीट से इस्तीफा देते हैं, उन्हें निर्धारित समय के बाद राउंड -2 का हिस्सा माना जाएगा.

ये भी पढ़ें ः UP NEET PG Counselling 2021: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डेट और आवेदन प्रक्रिया जानें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका