NEET PG 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड आज होगा जारी, परीक्षा 23 जून को, परीक्षा का प्रारूप समझें

NEET PG 2024 Exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज यानी 18 जून को नीट पीजी एडमिट कार्ड जारी करेगा, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET PG 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड आज होगा जारी
नई दिल्ली:

NEET PG 2024 Admit Card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज यानी 18 जून को नीट पीजी एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. नीट पीजी एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा. 

NEET 2024 पर बड़ी खबर, अब दोबारा होगी परीक्षा, जानें एनटीए किस तारीख को लेकर परीक्षा और कब आएगें रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट

23 जून को परीक्षा

नीट पीजी परीक्षा 23 जून को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इसके नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जा सकते हैं. नीट पीजी 2024 परीक्षा करने वाले उम्मीदवारों को 13,886 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 26,699 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. परीक्षा में एमबीबीएस के दौरान पढ़े गए विषय शामिल हैं, जिसमें प्री- क्लिनिकल, पारा-क्लिनिकल और क्लिनिकल विषय भी शामिल है. नीट पीजी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 15 अगस्त, 2024 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी.

Advertisement

UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी 

नीट पीजी एग्जाम पैटर्न 2024

नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी. नीट पीजी परीक्षा के 3 सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन के लिए अनुभागीय समय होगा. इस परीक्षा में 800 अंकों के लिए कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.  उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.

Advertisement

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

Advertisement

नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download NEET PG Admit Card 2024

  • सबसे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं. 

  • इसके बाद नीट पीजी 2024 सेक्शन या एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब नीट पीजी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article