NEET PG 2023: नेशल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीटी पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो को आज, 9 फरवरी से फिर से खोल रहा है. जिन मेडिकल छात्रों का इंटर्नशिप 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक पूरा हो रहा और वे नीट एमडीएस और नीट पीजी 2023 के सभी क्रिटेरिया को पूरा करते है, वे नीट पीजी और नीट एमडीएस 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. नीट पीजी रजिस्ट्रेशन विंडो 9 फरवरी से 10 फरवरी 2023 तक खुली रहेगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने मेडिकल छात्रों के अनुरोध पर इंटर्नशिप कट-ऑफ डेट बढ़ाने, नीट पीजी 2023 और नीट एमडीएस 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो को आज से फिर से खोलने का फैसला लिया है.
SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें
रीवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार जिन मेडिकल छात्रों का इंटर्नशिप 1 अप्रैल से 30 जून 2023 तक पूरा हो रहा है, उनके लिए पंजीकरण विंडो आज दोपहर 3 बजे से खोला जा रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं. बता दें कि रजिस्ट्रेशन विंडो 12 फरवरी, 2023 की रात 11.55 बजे तक खुली रहेगी.
एनबीई उन उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन विंडो खोलेगा, जिन्होंने नीटी पीजी और नीटी एमडीएस के लिए एग्जामिनेशन फी और आवेदन फॉ्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया है. इन उम्मीदवारों के लिए एडिट विंडो 15 फरवरी, 2023 से खुली रहेगी. नीटी पीजी के जिन उम्मीदवारों ने दिशा-निर्देशों के अनुसार इमेज अपलोड किया है, उनके लिए फाइनल/सिलेक्टिव विंडो 18 फरवरी से 20 फरवरी तक और नीटी एणडीएस छात्रों के लिए विंडो 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक खुली रहेगी.