NEET PG 2022 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, च्वाइस फिलिंग कल से 

नीट पीजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की साइट पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
NEET PG 2022 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
नई दिल्ली:

NEET PG 2022 Counselling: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 31 अक्टूबर से शुरू हो रही है. जो छात्र मॉप-अप राउंड में भाग लेना चाहते हैं, वे बिना देरी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ऑफिशियल साइट mcc.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. कारण कि नीट पीजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड (NEET PG counseling mop-up round) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि नजदीक है. मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो चार दिन बाद यानी 4 नवंबर 2022 को बंद कर दिए जाएंगे.

CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म आज से भरे जाएंगे, लास्ट डेट जानें

जिन उम्मीदवारों को NEET PG 2022 काउंसलिंग राउंड 1 और राउंड 2 प्रक्रियाओं में सीट आवंटित नहीं की गई थी, वे अपना पंजीकरण मॉप-अप राउंड में जमा कर सकेंगे. मॉप-अप राउंड की च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया कल, 1 नवंबर, 2022 से आयोजित की जाएगी.

CLAT 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्दी करें अप्लाई

नीट पीजी 2022 काउंसलिंग के राउंड 1 या 2 के बाद आवंटित कॉलेज में उपस्थित होने में विफल रहे उम्मीदवार भी काउंसलिंग के इस राउंड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, लेकिन उन्हें मॉप-अप राउंड के लिए फिर से पंजीकरण करना होगा.

मॉप-अप राउंड का शेड्यूल (Mop-Up Round Schedule)

नीट पीजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2022 को दोपहर 12 बजे तक किया जा सकेगा. हालांकि शुल्क भुगतान की सुविधा 4 नवंबर को रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी. च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चालू रहेगी, वहीं च्वाइस को लॉक 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11.55 बजे तक किया जा सकेगा. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 नवंबर से 6 नवंबर तक होगी. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 7 से 8 नवंबर तक चलेगी और इसका रिजल्ट 9 नवंबर को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को अलॉटेट सीट पर 10 नवंबर से 14 नवंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा. 

Advertisement

DU UG Admission 2022: रात 10 बजे जारी हुई दाखिले की दूसरी लिस्ट, सीट एक्सेप्ट करने का मौका इस डेट तक

Video: गुजरात हादसा : मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, 90 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल


 

Featured Video Of The Day
Delhi में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन, Okhla में 300 से ज्यादा घरों को किया सील
Topics mentioned in this article