NEET PG 2022 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, च्वाइस फिलिंग कल से 

नीट पीजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की साइट पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET PG 2022 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
नई दिल्ली:

NEET PG 2022 Counselling: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 31 अक्टूबर से शुरू हो रही है. जो छात्र मॉप-अप राउंड में भाग लेना चाहते हैं, वे बिना देरी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ऑफिशियल साइट mcc.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. कारण कि नीट पीजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड (NEET PG counseling mop-up round) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि नजदीक है. मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो चार दिन बाद यानी 4 नवंबर 2022 को बंद कर दिए जाएंगे.

CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म आज से भरे जाएंगे, लास्ट डेट जानें

जिन उम्मीदवारों को NEET PG 2022 काउंसलिंग राउंड 1 और राउंड 2 प्रक्रियाओं में सीट आवंटित नहीं की गई थी, वे अपना पंजीकरण मॉप-अप राउंड में जमा कर सकेंगे. मॉप-अप राउंड की च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया कल, 1 नवंबर, 2022 से आयोजित की जाएगी.

Advertisement

CLAT 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्दी करें अप्लाई

Advertisement

नीट पीजी 2022 काउंसलिंग के राउंड 1 या 2 के बाद आवंटित कॉलेज में उपस्थित होने में विफल रहे उम्मीदवार भी काउंसलिंग के इस राउंड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, लेकिन उन्हें मॉप-अप राउंड के लिए फिर से पंजीकरण करना होगा.

Advertisement

मॉप-अप राउंड का शेड्यूल (Mop-Up Round Schedule)

नीट पीजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2022 को दोपहर 12 बजे तक किया जा सकेगा. हालांकि शुल्क भुगतान की सुविधा 4 नवंबर को रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी. च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चालू रहेगी, वहीं च्वाइस को लॉक 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11.55 बजे तक किया जा सकेगा. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 नवंबर से 6 नवंबर तक होगी. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 7 से 8 नवंबर तक चलेगी और इसका रिजल्ट 9 नवंबर को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को अलॉटेट सीट पर 10 नवंबर से 14 नवंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा. 

Advertisement

DU UG Admission 2022: रात 10 बजे जारी हुई दाखिले की दूसरी लिस्ट, सीट एक्सेप्ट करने का मौका इस डेट तक

Video: गुजरात हादसा : मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, 90 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल


 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार
Topics mentioned in this article