NEET PG 2022: एप्लीकेशन में आज से कर सकेंगे सुधार, यहां जानें बदलाव का तरीका  

NEET PG 2022: नीट पीजी के आवेदन फॉर्म में सुधार या किसी तरह का बदलाव अगले महीने की 7 तारीख से किया जा सकता है. आवेदन में सुधार करने के लिए किस वेबसाइट पर जाएं और कौन सा तरीका अपनाएं यहां से जानें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नीट पीजी के आवेदन फॉर्म में आज से सुधार संभव
नई दिल्ली:

NEET PG 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातकोत्तर (NEET PG) 2022 के लिए आवेदन सुधार विंडो आज यानी 29 मार्च को खुलेगा. मेडिकल उम्मीदवार जिन्होंने पहले ही अपना नीट पीजी आवेदन 2022 जमा कर दिया है और अब आवेदन फॉर्म में बदलाव या सुधार करना चाहते हैं, वे अगले महीने की 7 तारीख तक कर सकेंगे. आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं. वहां लॉगइन कर आवश्यक सुधार कर लें.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) 26 अप्रैल को कमी/गलत इमेज को सुधारने के लिए अंतिम संपादन विंडो खोलेगा और यह 30 अप्रैल, 2022 तक खुला रहेगा. नीट पीजी (NEET PG 2022) का आयोजन 21 मई को देश और विदेश के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

ऐसे कर सकेंगे नीट पीजी 2022 में बदलाव (NEET PG 2022)
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
2.होमपेज पर 'नीट पीजी 2022' लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
4.अब एडिट विंडो पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करें.
5.एप्लीकेशन में एक बार बदलाव हो जाने के बाद, NEET PG 2022 आवेदन पत्र जमा करें.
6. कन्फर्मेंस पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी रखें.

ये भी पढ़ेंः NEET PG 2022 Registration: नीट पीजी के लिए आवेदन का आज है आखिरी मौका, जल्दी करें  

NEET PG 2021: सभी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ 15 पर्सेन्टाइल तक कम होगा, एनबीई ने लिया बड़ा फैसला

NEET PG काउंसलिंग 2021: मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन का आज है अंतिम दिन

नीट (NEET 2022) का एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के परीक्षा शहर, परीक्षा केंद्र का विवरण और परीक्षा के दिन के निर्देशों के साथ-साथ अन्य जानकारियां दर्ज होंगी. नीट पीजी 2022 परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया जाएगा और इसका रिजल्ट 20 जून 2022 को जारी किया जाएगा. नीट पीजी से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in चेक करें.
 

Featured Video Of The Day
JPMorgan Chase के CEO Jamie Dimon ने 336 करोड़ रु का इंक्रीमेंट पाने के लिए ऐसा क्या किया?