NEET MDS Result 2022 : नीट एमडीएस के कोटा सीटों के परिणाम घोषित, इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

NEET MDS 2022 : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी 2022 का रिजल्ट 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AQI) सीटों के लिए घोषित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MDS 2022 का रिजल्ट 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए घोषित कर दिया गया है.

NEET MDS Result 2022 :  नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट- मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2022 का रिजल्ट  50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AQI) सीटों के लिए घोषित कर दिया है. ऐसे में छात्र आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. एनबीईएमएस ने एक बयान में बताया कि एमसीसी के लेटर 30/06/2022 के अनुसार, जम्मू और कश्मीर सहित भारत के सभी राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवार इस एकेडमिक ईयर यानी 2022 के एडमिशन सेशन से अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों में भाग लेंगे.

ऐसे में बोर्ड ने एआईक्यू पीजी एमडीएस पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए रिजल्ट घोषित किया है.

आपको बता दें कि एनईईटी एमडीएस परीक्षा 02 मई, 2022 को आयोजित हुई थी. एआईक्यू कोटा के लिए एनईईटी एमडीएस कट-ऑफ स्कोर 2022 (960 में से) एससी / एसटी के लिए सामान्य / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 263 है. ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) 227 है, और यूआर-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 245 है.

50 प्रतिशत एआईक्यू सीटों के लिए NEET MDS परिणाम 2022: कैसे जांचें

आधिकारिक वेबसाइट- natboard.edu.in पर जाएं.

Homepage पर, उस Link पर क्लिक करें जिस पर लिखा है रीड, "

NEET MDS 2022 के लिए परिणाम सह स्कोरकार्ड - अखिल भारतीय 50% कोटा सीटें.

स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा.

अब, "Click here for result"  link  पर क्लिक करना है.

आपका NEET MDS AQI परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

यहां रिजल्ट डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट निकालें.


नीट एमडीएस 2022 एआईक्यू कोटा सीटों के लिए व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 22 जुलाई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. 

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight
Topics mentioned in this article