NEET Counselling 2023 Live: नीट यूजी काउंसलिंग के इसी हफ्ते जारी होने की संभावना, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट 

NEET Counselling 2023: नीट परीक्षा परिणाम को जारी हुए काफी दिन बीत दए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि एमसीसी इसी हफ्ते नीट यूजी ही नहीं नीट पीजी काउंसलिंग 2023 की तारीखों का ऐलान करेगा.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NEET Counselling 2023 Live: नीट यूजी काउंसलिंग के इसी हफ्ते जारी होने की संभावना
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी परीक्षा परिणाम 13 जून को जारी किया गया था. इस परीक्षा में 11 लाख से अधिक बच्चे उत्तीर्ण हुए थे. अब इन बच्चों को नीट यूजी काउंसलिंग का इंतजार है. देश में मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC) नीट यूजी और नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल तय करती है. एमसीसी ने अब तक नीट पीजी काउंसलिंग तारीख की भी कोई जानकारी नहीं दी है. नीट काउंसलिंग को लेकर आए दिन नए कयास लगाए जा रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नीट यूजी काउंसलिंग और नीट पीजी काउंसलिंग के जल्द शुरू होने की बात कही जा रही है. हालांकि एमसीसी ने अभी तक नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखें जारी नहीं की है. 

NEET Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग 2023 कब होगी शुरू, काउंसलिंग शेड्यूल के साथ जानिए राउंड 1 रजिस्ट्रेशन डेट पर अपडेट

NEET Counselling 2023: काउंसलिंग शेड्यूल

नीट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार नीट यूजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल और नीट पीजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल के इस हफ्ते जारी होने की उम्मीद कर कर सकते हैं. जैसे ही काउंसलिंग शेड्यूल जारी होगा, स्टूडेंट राउंड के हिसाब से नीट काउंसलिंग शेड्यूल 2023 को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से चेक कर सकते हैं. 

Lucknow University Admission 2023: लखनऊ यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट की तिथियां जारी, परीक्षा 10 जुलाई से शुरू, देखें पूरा शेड्यूल 

NEET Counselling 2023: चार राउंड

मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सीटों के आधार पर काउंसलिंग का शेड्यूल तय किया जाता है. हालांकि नीट यूजी काउंसलिंग के चार राउंड होते हैं. फर्स्ट राउंड, सेकेंड राउंड, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. बता दें कि मेडिकल काउंसिल कमिटि ने इस साल के काउंसलिंग प्रक्रिया की कोई जानकारी नहीं दी है. 

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का ऐलान, 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें कब तक भरे जाएंगे फॉर्म और कितनी है फीस

Advertisement

NEET Counselling 2023: कितनी सीटे

एमसीसी नीट काउंसलिंग 2023 ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सरकारी कॉलेज की सीटों और 100% डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर, ईएसआईसी और एएफएमएस की सीटों के लिए लेगा. एमसीसी जल्द ही नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में शामिल हुए MK Stalin तो BJP ने किया सवाल | Bihar