NEET UG Counselling 2023 Schedule: नीट परीक्षा परिणाम के जारी हुए एक महीने का समय हो चुका. लेकिन मेडिकल काउंसलिंग कमिटि ने अभी तक नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है. वहीं नीट यूजी परिणामों की घोषणा के बाद, कुछ राज्यों ने मेडिकल प्रवेश के लिए नीट स्कोर और अन्य पात्रता शर्तों के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. तमिलनाडु नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होकर खत्म भी हो गई है. वहीं केरल नीट पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. नीट काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटा (15 प्रतिशत सीटें) और राज्य कोटा (85 प्रतिशत) के लिए अलग से आयोजित की जाती है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी एआईक्यू नीट काउंसलिंग का आयोजन करता है, लेकिन उसने अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है.
NEET UG Counselling 2023: क्या इस हफ्ते शुरू हो जाएगी नीट काउंसलिंग? जानिए क्या है अपडेट
राज्य कोटा एडमिशन आयोजित करने के लिए प्रत्येक राज्य की अपनी काउंसलिंग ऑथोरिटी है. कुछ राज्यों ने पंजीकरण शुरू कर दिया है, उनमें से अधिकांश ने अभी भी प्रक्रिया शुरू नहीं की है.
एएसीसीसी काउंसलिंग (AACCC counselling)
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटि (AACCCसी) आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करती है. इसके लिए उम्मीदवारों को आयुष की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाना होता है.
बिहार नीट यूजी काउंसलिंग (Bihar NEET UG counselling 2023)
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने अभी तक नीट यूजी काउंसलिंग शुरू नहीं की है. जैसे शेड्यूल की घोषणा होगी, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा.
केरल नीट पीजी काउंसलिंग 2023 (Kerala NEET PG Counselling 2023)
वहीं केरल नीट पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू है, जो 18 जुलाई को खत्म होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cee.kerala.gov.in से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.