NEET UG 2022: नीट करेक्शन विंडो फिर खुली, आवेदन फॉर्म में कैटेगरी सुधार का एक और मौका

NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने नीट यूजी (NEET UG) उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो को दोबारा खोल दिया है. नीट यूजी 2022 आवेदन फॉर्म में सुधार 14 जून से 16 जून 2022 को रात 9 बजे तक किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
NEET UG 2022: नीट करेक्शन विंडो फिर खुली
नई दिल्ली:

NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने नीट यूजी (NEET UG) उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो को दोबारा खोल दिया है. नीट यूजी 2022 आवेदन (NEET UG 2022 application) फॉर्म में सुधार 14 जून से 16 जून 2022 को रात 9 बजे तक किया जा सकता है. एनटीए ने कहा, "24 मई 2022 के सार्वजनिक नोटिस के क्रम में, उम्मीदवारों को नीट (यूजी) - 2022 के लिए अपने संबंधित ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी श्रेणी को स्वयं सुधारने / बदलने का एक और अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है."  

ये भी पढ़ें ः NEET UG 2022: नीट यूजी एप्लीकेशन में सुधार का आज अंतिम मौका,  इन स्टेप से करें आवेदन में बदलाव

NEET PG 2022: नीट पीजी परीक्षा में 2 लाख से अधिक छात्रों ने लिया भाग

NEET 2022: नीट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो शुरू, जानें क्या कर सकते हैं एडिट

एनटीए ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. नोटिस के साथ एनटीए ने कैटेगरी सर्टिफिकेट के बदले उम्मीदवार के सेल्फ डिक्लेरेशन का फॉर्मेट भी अटैच किया है. उम्मीदवार इस दस्तावेज़ को आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in के माध्यम से या यहां सीधे लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं.

Advertisement

जो उम्मीदवार नीट यूजी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अपनी वास्तविक श्रेणी का सही उल्लेख नहीं कर पाए थे, वे स्वयं सुधार कर सकते हैं और प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड कर सकते हैं. एनटीए ने आगे कहा कि जो लोग सक्षम प्राधिकारी से श्रेणी प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर सके, वे एजेंसी द्वारा निर्धारित प्रारूप में एक स्व-घोषणा अपलोड कर सकते हैं.

Advertisement

एनटीए ने नोटिस में कहा है कि श्रेणी परिवर्तन के लिए आवश्यक अतिरिक्त शुल्क का भुगतान उम्मीदवार द्वारा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है. एनटीए ने कहा, "चूंकि यह उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचने के लिए एक बार की सुविधा है, इसलिए उम्मीदवारों को बहुत सावधानी से सुधार करने के लिए सूचित किया जाता है, क्योंकि उम्मीदवारों को सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा." 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में Mahayuti और MVA आमने-सामने, 23 November को कौन करेगा किला फतह?