NEET 2024 Result: नीट यूजी में 2321 कैंडिडेट्स को मिले 700 या उससे अधिक अंक, टॉप स्कोरर 276 शहरों से 

NEET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को नीट यूजी 2024 परीक्षा का सिटी और केंद्रवार नतीजे घोषित किए. शिक्षा मंत्रालय (MoE) के आंकड़ों के अनुसार इस साल 23.33 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा दी है, जिनमें से 2,321 ने 700 या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET 2024 Result: नीट यूजी में 2321 कैंडिडेट्स को मिले 700 या उससे अधिक अंक
नई दिल्ली:

NEET Result 2024: नीट परीक्षा की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने एनटीओ को नीट यूजी परीक्षा का सिटीवाइज और केंद्रवाइज रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया था. इस निर्देश का पालन करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को नीट यूजी 2024 परीक्षा का सिटी और केंद्रवार नतीजे घोषित किए. शिक्षा मंत्रालय (MoE) के आंकड़ों के अनुसार इस साल 23.33 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा दी है, जिनमें से 2,321 ने 700 या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार नीट यूजी हाई स्कोरर को देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1,404 परीक्षा केंद्रों में वितरित किया गया था. नीट परीक्षा के ये केंद्र 276 शहरों और 25 राज्यों में स्थित थे.

NEET UG : वो थी सबकी चहेती, पढ़ाई में अव्वल... झारखंड की सुरभि कैसे फंसी सॉल्वर गैंग के फेर में?

4 हजार स्टूडेंट को मिले 600 मार्क्स

नीट यूजी के सेंटरवाइज रिजल्ट के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान के सीकर केंद्रों से 4,000 से अधिक स्टूडेंट को 600 से अधिक अंक मिले हैं. यहां प्रत्येक केंद्र से 75 से अधिक उम्मीदवारों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं कुछ केंद्रों ने 150 तक उच्च स्कोरर की रिपोर्ट की. सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या राष्ट्रीय औसत से अधिक है. 

लखनऊ समेत कटक के स्टूडेंट को मिले 700 स्कोर 

शिक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उदाहरण के लिए, लखनऊ से 35 छात्र, कोलकाता से 27 छात्र, लातूर से 25 छात्र, नागपुर से 20 छात्र, फरीदाबाद से 19, नांदेड़ से 18, इंदौर से 17, कटक और कानपुर से 16-16, कोल्हापुर, नोएडा, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 14-14, आगरा और अलीगढ़ से 13-13, अकोला और पटियाला से 10-10, दावणगेरे से 8, बनासकांठा से 7 आदि छात्र 700 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने में सक्षम रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि नीट के पाठ्यक्रम को उच्चतर माध्यमिक के पाठ्यक्रम के साथ संरेखित करने से परिणाम मिलने लगे हैं."

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी, 25 से 27 जुलाई तक परीक्षा, इस मोड में

नीट 2024 में मार्किंग रेंज

शिक्षा मंत्रालय के नीट यूजी रिजल्ट के आंकड़ों के अनुसार ये 650 से 699 अंक वाले उम्मीदवार 509 शहरों और 4,044 केंद्रों से हैं. 600 से 649 अंक वाले उम्मीदवार 540 शहरों और 4,484 केंद्रों से हैं. वहीं 550 से 599 अंक वाले उम्मीदवार 548 शहरों और 4,563 केंद्रों से हैं. 

Advertisement

पिछले साल के रिजल्ट से तुलना 

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार नीट यूजी 2023 के टॉप स्कोरर का शहरों और केंद्रों में वितरण नीट यूजी 2024 की  तुलना में कुछ कम था. साल 2023 में 700 से 720 अंक 116 शहरों और 310 केंद्रों से थे. वहीं 650 से 699 अंक 381 शहरों और 2, 431 केंद्र और  600 से 649 अंक देश के 464 शहरों और 3,434 केंद्रों से थें.

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज हो सकता है जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai को मिला 'ग्लोबल गेटवे'! जानें नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खुबियों और फायदे | NDTV Special
Topics mentioned in this article