NEET 2024 Registration: नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट देश में मेडिकल में प्रवेश की एक नेशनल लेवल की परीक्षा है. हर साल इस प्रवेश परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग लेते हैं. इस साल नीट यूजी 2024 परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इस साल नीट की परीक्षा 5 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. नीट यूजी 2024 परीक्षा में काफी कम दिन रह गए है, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए आज यानी 9 फरवरी को नीट यूजी की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है.
वैसे उम्मीदवार जो पहली बार नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उन्हें बता दें कि नीट यूजी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए. वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं बोर्ड परीक्षा की पास कर चुके या 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र नीट 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले छात्र नीट नोटिफिकेशन के जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीट यूजी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट
नीट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट (List of documents required for NEET)
स्टूडेंट की पासपोर्ट साइज की लेटेस्ट फोटोग्राफ, सफेद बैकग्राउंड और फोटो के 80 फीसदी हिस्से में चेहरा हो. फोटोग्राफ 10 केबी से 200 केबी के बीच होनी चाहिए.
स्टूडेंट का सिग्नेचर, सफेद बैकग्राउंड हो.
कक्षा 10वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट. यह 50 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए.
कक्षा 12वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट (अगर है तो)
जाति प्रमाणपत्र
दिव्यांगता प्रमाणपत्र
आईडी प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट)
बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवारों के लिए एक स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
चीन की Gaokao है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा, दो दिन और 10-10 घंटे चलती है परीक्षा