NEET 2024 Re-Exam: नीट की पुन: परीक्षा 23 जून को, 1563 उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड रद्द, एडमिट कार्ड इस तारीख तक 

NEET 2024 Latest:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट 2024 पुन: परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. नीट की पुन: परीक्षा इसी माह आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड इस तारीख तक जारी कर दिए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
NEET 2024 Re-Exam: नीट की पुन: परीक्षा 23 जून को, 1563 उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड रद्द
नई दिल्ली:

NEET 2024 Re-Exam: मेडिकल की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट इस साल विवादों में है. नीट यूजी 2024 परीक्षा और इसके नतीजों से जुड़े कई मामले न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बल्कि देश की कई अदालतों में चल रहे हैं. इस बार एनटीए ने समय के नुकसान के नाम पर 1500 से अधिक छात्रों को ग्रेस मार्क्स बांटे थे, जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 1500 छात्रों के लिए नीट 2024 ( NEET 2024) के रिजल्ट रद्द कर दिए थे. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिस जारी कर बताया कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों के लिए वह नीट 2024 पुन: परीक्षा का आयोजन करेगा. नीट 2024 री- एग्जाम 23 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. अब जब परीक्षा अगले हफ्ते है तो उम्मीद है कि एडमिट कार्ड इस हफ्ते के अंत तक जारी कर दिए जाएं. नीट री-एग्जाम 2024 के नतीजे संभवतः 30 जून को घोषित किए जाएंगे. एनटीए ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर भी साझा की. एनटीए ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, एनटीए ने 1563 उम्मीदवारों के लिए 23 जून 2024 को नीट यूजी 2024 का पुनः आयोजन करने का निर्णय लिया, जिन्होंने 5 मई 2024 को मूल रूप से निर्धारित परीक्षा के दौरान समय की हानि हुई थी. 

NEET 2024 पर बड़ी खबर, अब दोबारा होगी परीक्षा, जानें एनटीए किस तारीख को लेकर परीक्षा और कब आएगें रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

1563 उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड रद्द 

एनटीए ने अधिसूचना में कहा कि एजेंसी ने 5 मई को आयोजित परीक्षा में समय के नुकसान के चलते कुछ छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर नीट उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई शिकायतों को देखने के लिए गठित ‘उच्च-स्तरीय' समिति की सिफारिशों के आधार पर नीट परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. नोटिस में बताया, 4 जून 2024 को को जारी किए गए 1563 प्रभावित उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और इस प्रकार उन्हें वापस ले लिया जाएगा. प्रभावित 1563 उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से उनके वास्तविक स्कोर (बिना किसी मुआवजे के) के बारे में सूचित किया जाएगा. प्रभावित 1563 उम्मीदवारों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Advertisement

CBSE बोर्ड ने लिया अहम फैसला, अब एक Class में नहीं होंगे 40 बच्चे, डिटेल जानें

वास्तविक अंकों के साथ जारी होंगे नतीजे

एनटीए ने कहा कि वे प्रभावित उम्मीदवार (1563) जो पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उनका परिणाम 5 मई 2024 को आयोजित परीक्षा में प्राप्त उनके वास्तविक अंकों (बिना किसी क्षतिपूर्ति के) के आधार पर घोषित किए जाएंगे. एनटीए नीट री-एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों पर विचार करेगा और 5 मई 2024 को आयोजित परीक्षा के आधार पर उनके अंकों को खारिज कर दिया जाएगा.

Advertisement

आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 क्वालीफायड उम्मीदवारों के लिए ओपन हाउस शेड्यूल, आईआईटी बांबे में 13 जून को तो IIT दिल्ली में 18 जून को

Advertisement

एडमिट कार्ड जल्द

एनटीए ने नोटिस में कहा कि संबंधित उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. यदि उम्मीदवार दोबारा परीक्षा के लिए उपस्थित होता है तो परीक्षा के बाद नया स्कोर कार्ड वेबसाइट पर डाला जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर जारी

एनटीए ने नीट 2024 री-एग्जाम देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. एनटीए ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवारों को नीट 2024 री-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो वह फोन नंबर 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल या फिर neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case: कहां है अतुल सुभाष का 4 साल का बेटा? जानें Supreme Court ने क्या कहा
Topics mentioned in this article