NEET 2023: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द, जानिए उत्तर प्रदेश के बेस्ट मेडिकल कॉलेज 

NEET UG 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग जल्द शुरू होगी, जिसका शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. यहां हम आपको उत्तर प्रदेश के बेस्ट मेडिकल कॉलेज के बारे में बता रहे हैं- 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
NEET 2023: उत्तर प्रदेश के बेस्ट मेडिकल कॉलेज 
नई दिल्ली:

NEET UG 2023 Counselling and Best Medical Colleges In Uttar Pradesh: नीट रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं और अब छात्रों को नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार है. नीट यूजी काउंसलिंग जल्द शुरू होगी, जिसका शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. नीट काउंसलिंग के लिए पात्र होने के लिए, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 परसेंटाइल, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों को 40 परसेंटाइल स्कोर करना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी परिणामों का उपयोग करके 15 परसेंट एआईक्यू काउंसलिंग के लिए मेरिट सूची तैयार करती है. जबकि 85 प्रतिशत राज्य कोटा काउंसलिंग के रूप में है, जिसपर उस राज्य के छात्रों को ही एडमिशन मिलता है. एनटीए प्रत्येक राज्य के क्वालिफायड उम्मीदवारों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देता है. 

NEET UG 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने से पूर्व जानिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए कितने मार्क्स की होगी जरूरत 

नीट 2023 में उत्तीर्ण छात्र मेडिकल कोर्सों में एडमिशन के लिए देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों की तलाश कर रहे हैं. कई स्टेट के छात्र अपने स्टेट के ही बेस्ट मेडिकल कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं. यहां हम आपको उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की जानकारी दे रहे हैं. 2023 की एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य में सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज देखें-

Advertisement

NEET 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, इन डॉक्यूमेंट्स की कर लें तैयारी

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज 

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) को एनआईआरएफ 2023 में सातवां स्थान दिया गया है. स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा, एसजीपीजीआई जाना-माना हॉस्पिटल भी है. इसके सभी छात्रों को एकेडमिक ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है. कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी द्वारा नर्सिंग में बीएससी डिग्री और पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में बी.एससी./एम.एससी डिग्री ऑफर किया जाता है. 

Advertisement

JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक के लिए किया है आवेदन तो फॉर्म में सुधार करने का आज है आखिरी मौका 

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

2023 की एनआईआरएफ रेटिंग में 1916 में स्थापित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आठवें स्थान पर है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में चिकित्सा विज्ञान संस्थान एक मेडिकल कॉलेज है. यहां मेडिकल अध्ययन के तीन संकाय हैं. इसमें चिकित्सा, दंत चिकित्सा और आयुर्वेद के संकाय हैं.

Advertisement

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

2023 की एनआईआरएफ रेटिंग में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 12वें स्थान पर है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक मेडिकल स्कूल, अस्पताल और विश्वविद्यालय आता है. उत्तर प्रदेश राज्य की पहली गवर्नमेंट मेडिकल फैसिलिटी है, जिसे NAAC A+ रेटिंग प्राप्त है. 

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़

एनआईआरएफ रेटिंग 2023 में, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 28वां स्थान मिला है. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC) इस यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज का नाम है.


 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article