NEET 2023: ट्रक मकैनिक की बेटी ने नीट यूजी परीक्षा में पाया 192वीं रैंक, नींद लग जाने के डर से गर्मी में पंखा बंद करके की पढ़ाई 

NEET Result 2023: आगरा की एक बेटी ने भी नीट यूजी परीक्षा 2023 पास की है. ना सिर्फ नीट-यूजी की परीक्षा पास की है बल्कि देश भर में 192वां स्थान भी हासिल किया है. इस डर से की कहीं नींद ना आ जाए और पढ़ाई पीछे ना रह जाए, गर्मियों में भी पंखा बंद करके पढ़ाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
NEET 2023 Result: ट्रक मकैनिक की बेटी ने NEET परीक्षा पास की, हासिल की 192वीं रैंक
नई दिल्ली:

NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में बड़े शहरों के बच्चों ने ही नहीं बल्कि छोटे शहरों के बच्चों ने भी अपनी जगह बनाई है. आगरा की एक बेटी ने भी नीट यूजी परीक्षा 2023 पास की है. आगरा में ट्रक मकैनिक की बेटी 21 वर्षीय आरती झा ने ना सिर्फ नीट-यूजी की परीक्षा पास की है बल्कि देश भर में 192वां स्थान भी हासिल किया है. नीट परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया गया था, जिसमें देश-विदेश के 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. 

NEET 2023 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, 4 साल में दोगुनी हुई नीट यूजी पास करने वाले छात्रों की संख्या 

प्रचंड गर्मी में पंखा बंद करके की पढ़ाई

आरती ने नीट परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की है. नींद छोड़कर पढ़ाई की है. नींद लग जाने के डर से प्रचंड गर्मी में भी पंखा बंद कर पढ़ाई की है. आरती के पिता पिछले साल से ट्रक मकैनिक का काम कर रहे हैं. आरती के पिता बिशम्भर झा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘पढ़ते समय नींद ना आ जाए या फिर वह पढ़ाई में पिछड़ ना जाए इस डर से आरती पंखा बंद करके पढ़ाई किया करती थी.'' उन्होंने कहा, ‘‘वह परिवार से पहली डॉक्टर होगी. यह परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है. वित्तीय समस्याओं के बावजूद उसने परीक्षा पास की है.'' उन्होंने कहा कि परिवार को उसपर गर्व है.

Advertisement

आरती के पिता ने बताया कि आरती को अकसर सिर दर्द रहा करता था, लेकिन उसने इसे पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया. उन्होंने बताया कि वह सिरदर्द को लेकर डॉक्टरी सलाह ले रही है. 

Advertisement

CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर-यूजीसी नेट रिजल्ट के लिए हो जाएं तैयार, नतीजों का ऐलान इस दिन

परिवार को दिया श्रेय

वहीं, आरती ने नीट-यूजी पास करने का सारा श्रेय अपने परिवार, खास तौर से अपने पिता को दिया है. आरती ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि वह एक दिन डॉक्टर बनेगी. उसने बताया, ‘‘यह परिवार के साथ के कारण ही संभव हो पाया है.'' आरती ने कहा, ‘‘मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं क्योंकि वह हमेशा हमें प्रोत्साहित करते हैं और जब हम असफल होते हैं तो वह हमें आगे बढ़ने का हौसला देते हैं.''

Advertisement

NEET Result 2023: नीट यूजी टॉपर प्रभंजन उस राज्य से हैं, जो नीट परीक्षा के विरोध में है, इस राज्य के चार छात्र टॉप 10 में शामिल

Advertisement

आरती की मां गृहणी हैं. उसके दोनों भाई एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और बड़ी बहन का विवाह हो चुका है. आरती ने बताया, ‘‘चूंकि मेरा एआईआर (देश में) रैंक 192 और ओबीसी श्रेणी में 33 है, मैं आशा करती हूं कि मुझे एम्स, दिल्ली में दाखिला मिल जाएगा. एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद मैं न्यूरोलॉजिस्ट बनूंगी.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजे का एलान | Jalgaon
Topics mentioned in this article