NEET 2022: रिजल्ट से पहले जान लें इस वर्ष MBBS की 91927 सीटों पर होगा एडमिशन, कॉलेज लिस्ट देखें

MBBS Seats and College List: नीट रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे छात्रों को कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से पहले जान लें, इस वर्ष आंकड़ों के अनुसार 612 मेडिकल कॉलेजों में 91927 MBBS सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NEET 2022: रिजल्ट से पहले जान लें इस वर्ष MBBS की 92000 सीटों पर होगा एडमिशन, कॉलेज लिस्ट देखें

MBBS Seats in India: नीट परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए छात्र अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आधिकारिक तौर पर अभी तक परिणाम जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. नतीजे आने से पहले आप ये जरूर जान लें कि इस वर्ष कुल कितनी MBBS सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इस वर्ष देश भर में कुल 91927 MBBS की सीटें छात्रों को अलॉट की जाएंगी. कुल सरकारी मेडिकल सीट्स और प्राइवेट कॉलेज में उपलब्ध मेडिकल सीट की जानकारी नीचे दी गई है. 

CBSE Class 10th,12th Results 2022: 10वीं और 12वीं की रीचेकिंग फैसिलिटी 26 जुलाई से शुरू

भारत में स्थित सरकारी कॉलेजों में 48012 सीटें MBBS उपलब्ध है, वहीं प्राइवेट कॉलेजों में 43915 सीटें उपलब्ध हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार भारत में कुल 612 मेडिकल कॉलेज हैं, जो चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश देते हैं. इसमें कुल 290 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और 322 सरकारी मेडिकल कॉलेज शामिल है.

श्रीजा की कहानी को वरुण गांधी ने किया ट्विट, मां की मृत्यु के बाद पिता ने छोड़ा, सीबीएसई बोर्ड में 99.4% हासिल कर बनाई पहचान

नीट एग्जाम रिजल्ट घोषित होने की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. परिणाम घोषित होने के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक रूप से कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा.

नीट रिजल्ट से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें   

नीट 2022 परिणाम अगस्त के महीने में जारी किए जा सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  NEET 2022 आंसर की और फिर ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर परिणाम घोषित करेगी.नीट 2022 उत्तर कुंजी संभावित रूप से 31 जुलाई, 2022 तक जारी होने की उम्मीद है.

HBSE 10th, 12th compartment exam 2022: 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 31 जुलाई से, बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sextortion करने वाले आरोपी ने NDTV पर कबूला गुनाह | Cyber Crime | Online Scam | NDTV India
Topics mentioned in this article