NEET 2022: देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) में प्रवेश की एंट्रेंस परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट रिजल्ट(NEET result) को जारी करने वाला है. एनटीए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट ( NEET UG result) रिजल्ट को बधुवार, 7 सितंबर 2022 को जारी करेगा. नीट यूजी का रिजल्ट नीट (NEET) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, ऐसे में जिन छात्रों ने इस साल नीट यूजी की परीक्षा (NEET UG 2022 exam) में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. नीट रिजल्ट के साथ ही नीट यूजी का फाइनल आंसर-की ( NEET UG final answer key) और मेरिट लिस्ट ( NEET Merit List ) भी जारी की जाएगी.
JEE Advanced 2022 रिजल्ट की तारीख का ऐलान, जानें स्कोर चेक करने का तरीका
नीट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से चेक किया जा सकता है. रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवार नीट स्कोरकार्ड (NEET scorecard) भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड को वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी.
एनटीए ने नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया था. इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. वहीं तकनीकी गड़बड़ी के कारण जो छात्र 17 जुलाई को नीट परीक्षा में भाग नहीं ले सके थे उनके लिए नीट यूजी 2022 परीक्षा (NEET UG 2022 exam) का आयोजन दोबारा किया गया था. नीट यूजी 2022 री-एग्जाम (NEET UG 2022 re-exam) का आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया गया था.
CSBC Bihar Police Fireman Result 2022:csbc.bih.nic.in पर घोषित हुआ बिहार पुलिस फायरमैन का रिजल्ट
NEET 2022: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर नीट यूजी 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करते ही नीट यूजी 2022 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
4.NEET UG 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.