NEET 2022: NTA ने नीट आंसर-की और रिजल्ट को लेकर कर दी ये बड़ी घोषणा, डिटेल जानें 

NEET 2022: NTA ने नीट आंसर-की और नीट रिजल्ट को लेकर गुरुवार की देर रात एक स्टेटमेंट जारी किया है. एनटीए ने कहा नीट आंसर-की 30 अगस्त को जारी किया जाएगा और नीट रिजल्ट ...

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET 2022: NTA ने नीट आंसर-की और रिजल्ट को लेकर कर दी ये बड़ी घोषणा
नई दिल्ली:

NEET 2022: एमबीबीएस कोर्स  (MBBS course) में एडमिशन की राह देख रहे लाखों छात्र बेसब्री से नीट रिजल्ट (NEET result 2022 ) का इंतजार कर रहे हैं. एनटीए ने नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG exam) दे चुके छात्रों के इस इंतजार को खत्म करते हुए नीट रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार देर रात नीट रिजल्ट के जारी होने की तारीख को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है. नीट (NEET 2022 ) का रिजल्ट 7 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. एनटीए (NTA) ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि 17 जुलाई 2022 को 18.72 लाख उम्मीदवारों के लिए मेडिकल/ डेंटल और अलाइड कोर्सों में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा यानी नीट-2022 का प्रोविजनल आंसर-की, OMR आंसर-सीट (OMR answer-seat) की स्कैन्ड इमेज और रिकार्डेड रेस्पांस शीट (response sheet) को नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर 30 अगस्त 2022 तक अपलोड कर दिया जाएगा. 

एनटीए ने कहा, '' उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, नीट यूजी 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के समय उम्मीदवारों द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड ई-मेल पते पर ओएमआर आंसर शीट की स्कैन की गई छवि भी भेजी जाएगी.''

UPSC Result 2022: यूपीएससी की IES और ISS परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को देना होगा इंटरव्यू, इंटरव्यू की तारीख देखें 

Advertisement

नीट यूजी आंसर-की NEET UG answer key) जैसे ही जारी होगा, NEET 2022 की परीक्षा दे चुके छात्र नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. नीट यूजी आंसर-की 2022 के जारी होने के बाद उम्मीदवार रिकार्डेड रेस्पांस चैलेंज शीट को 30 अगस्त 2022 से चुनौती दे सकते हैं. आंसर-की को चैलेंज देने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक आंसर-की के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में किया जाएगा. 

Advertisement

इस साल करीब 95 प्रतिशत उम्मीदवारों ने मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा दी है, जो एक रिकार्ड है. इस बार नीट के लिए कुल 18,72,329 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10.64 लाख केवल महिलाएं थीं. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार था जब NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की संख्या 18 लाख को पार कर गई. 

Advertisement

JAC 8th Result 2022: झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं का रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in से कर सकेंगे चेक

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : केंद्र ने पेगासस जांच कमेटी से सहयोग क्यों नहीं किया?


 

Featured Video Of The Day
Donald Trump VS Kamala Harris: Superpower US का President कौन? सर्वे में किसके हाथ सत्ता की चाभी? | US Election
Topics mentioned in this article