NEET 2022: नीट परीक्षा खत्म, जानें स्टूडेंट्स से कैसा रहा उनका पेपर और जानिए उससे जुड़े खास एनालिसिस सिर्फ यहां

NEET 2022 Latest Update: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG 2022) परीक्षा अब खत्म हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन आज देश के 500 से ज्यादा शहरों में किया था. पेपर खत्म होने के साथ ही पेपर की एनालिसिस शुरू हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NEET 2022: नीट परीक्षा खत्म, जानें स्टूडेंट्स से कैसा रहा उनका पेपर
नई दिल्ली:

NEET 2022 Latest Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन आज, 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2 बजे से किया था. इस साल 18,72,341 उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा दी है. नीट 2022 का पेपर अब खत्म हो चुका है. स्टूडेंट परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलने लगे हैं और एग्जाम कैसा रहा एक-दूसरे से सवाल करने लगे हैं. वहीं नीट परीक्षा 2022 को लेकर एनालिसिस भी शुरू हो गई है. नीट परीक्षा 2022 के खत्म होने के बाद नीट परीक्षा का आंसर-की जारी किया जाएगा. आंसर-की परीक्षा के खत्म होने के 30 मिनट के बाद जारी किया जएगा.आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी मेडिकल परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा. अंतिम आंसर-की जारी होने के बाद ही नीट यूजी 2022 परीक्षा दे चुके छात्रों का परिणाम जारी किया जाएगा. नीट परीक्षा 2022 का परिणाम नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. इस परीक्षा के पास करने बाद उम्मीदवारों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा. NEET Exam 2022: नीट यूजी परीक्षा आज, ड्रेस कोड, रिपोर्टिंग टाइम सहित जान लें ये जरूरी निर्देश

केमिस्ट्री का पेपर टाइम कन्जूमिंग था

इस बार नीट 2022 पेपर के बारे में एक उम्मीदवार ने कहा कि पेपर का डिफिकल्टी लेवल मॉगरेट से टफ था. वहीं कुछ उम्मीदवारों का कहना है कि नीट यूजी 2022 परीक्षा का केमिस्ट्री का पेपर काफी बड़ा था. केमिस्ट्री से ज्यादा प्रश्नन थे और केमिस्ट्री का पेपर काफी टाइम कन्जूमिंग था. 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर नीट यूजी 2022  परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट तैयार करेगी. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को एमबीबीएस के अलावा अन्य मेडिकल कोर्सों जैसे कि आयुष पाठ्यक्रम, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश मिलता है. एमबीबीएस पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ  बहुत अधिक होता है और केवल कुछ प्रतिशत छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश मिलता है. NTA NEET UG 2022 एग्जाम देने से पहले जान लें नीट क्रैक करने के सिंपल टिप्स, इस बार ही हो जाएंगे क्वालीफाई

Advertisement

NEET UG Exam 2022: नीट यूजी परीक्षा के आखिरी घंटों में ऐसे करें रिवीजन, नहीं छूटेगा एक भी प्रश्न, मिलेंगे अच्छे नंबर

Advertisement

Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411
Topics mentioned in this article