NCVT MIS ITI Result 2022: ITI फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट घोषित, मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड

NCVT MIS ITI Result 2022: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम ने आईटीआईटी फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर घोषित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
NCVT MIS ITI Result 2022: ITI फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

NCVT MIS ITI Result 2022: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (MIS) ने आईटीआईटी रिजल्ट (ITI result 2022) घोषित कर दिया है. एनसीवीटी ने फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की परीक्षाओं के लिए इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) रिजल्ट 2022 की घोषणा की है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल आईटीआई की फर्स्ट और सेकेंड ईयर की लिखित परीक्षा में भाग लिया है वे एनसीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in के माध्यम से अपने NCVT MIS ITI result 2022 रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने AILET 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू की, शुल्क और योग्यता देखें

फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 2022 (NCVT ITI result 2022 1st year) देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, सेमेस्टर और परीक्षा सिस्टम का उपयोग करना होगा. 

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग ने एसीवीटी एमआईएस आईटीआई रिजल्ट (NCVT ITI result 2022) के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर एनसीवीटी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2022 (NCVT ITI merit list 2022) भी जारी किया है. मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट के रूप में जारी की गई है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एनसीवीटी एमआईएस अपरेंटिसशिप रिजल्ट 2022 (NCVT MIS apprenticeship result 2022) भी आज ही जारी किया जाएगा. 

NEET 2022: आज जारी होगा नीट रिजल्ट, neet.nta.nic.in पर कर पाएंगे चेक, स्कोरकार्ड पर मिलेगी ये डिटेल्स

एनसीवीटी ने अगस्त 2022 में एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा का आयोजन किया है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है.  

Advertisement

NCVT MIS ITI Result 2022: मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार एनसीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर, आईटीआई टैब पर क्लिक करें.

3.ऐसा करने के साथ ही एक नया एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 2022 वेबपेज खुलेगा.

4.यहां एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

5.अब नए लॉगिन वेबपेज आएगा. 

6: यहां रोल नंबर, एग्जाम, सेमेस्टर और अन्य पूछे गए विवरण को दर्ज करें.

7.अंत में एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

8.यहां से रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.  

JKBOSE 12th Result 2022 Declared: कारगिल डिविजन के लिए जेके बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, Direct Link 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या है ये पीएम श्री, सीएम राइज़ स्कूल? मॉडल स्कूलों का एक और मॉडल भर?

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine Ceasefire: क्या Trump के दबाव में Zelensky झुक जाएंगे? रूस-यूक्रेन सीजफायर पर चर्चा
Topics mentioned in this article