NATA 2022 Phase 3 Registration: नाटा 2022 फेज 3 पंजीकरण कल होगा समाप्त, एग्जाम , एडमिट कार्ड डेट

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2022 चरण 3 परीक्षा आवेदन विंडो कल, 27 जुलाई को बंद हो जाएगी. NATA 2022 चरण 3 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nata.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NATA 2022 Phase 3 Registration: नाटा 2022 फेज 3 पंजीकरण कल होगा समाप्त, एग्जाम , एडमिट कार्ड डेट

NATA 2022 Phase 3: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) कल 27 जुलाई को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2022 चरण 3 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा. एनएटीए 2022 चरण 3 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म आवेदन पत्र भर सकते हैं. इसके पहले, पहले फेज 3 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई, 2022 थी, जिसे बाद में बढ़ा दी गई. 

CBSE 10th, 12th Result: बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने का एक और मौका, सीबीएसई ने आज से शुरू किया रीवैल्यूएशन प्रोसेस 

NATA 2022 चरण 3 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 4 अगस्त को जारी किया जाएगा, और परीक्षा 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी. NATA 2022 आवेदन सुधार विंडो 24 जुलाई को बंद कर दी गई थी. 

NATA 2022 Phase 3: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर जाएं 
होमपेज पर, “New Candidate Registration” लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करें और NATA आवेदन पत्र भरें
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
NATA 2022 फेज 3 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

CUET Admit Card 2022: फेज 2 एडमिट कार्ड पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो रहा है हॉल टिकट 

NATA 2022 Phase 3: महत्वपूर्ण तारीखें 

कार्यक्रम - तारीखें 

  • एनएटीए 2022 चरण 3 एप्लीकेशन की शुरुआत - 8 अप्रैल, 2022
  • NATA 2022 चरण 3 एप्लिकेशन विंडो बंद होने की तारीख - 27 जुलाई, 2022
  • एनएटीए 2022 चरण 3 आवेदन सुधार - 22 से 24 जुलाई, 2022
  • NATA 2022 चरण 3 एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 4 अगस्त, 2022is there negative marking in nata
  • NATA 2022 चरण 3 परीक्षा तारीख - 7 अगस्त, 2022

REET Answer Key 2022: रीट क्वेश्चन बुकलेट के बाद अब आंसर-की जारी होगी, डेट और समय जानें

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी
Topics mentioned in this article