NATA 2021: 5 मार्च से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 10 अप्रैल और 12 जून को होगी परीक्षा

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 (NATA 2021) 10 अप्रैल और 12 जून को आयोजित किया जाएगा. आर्किटेक्चर काउंसिल, या COA, 5 मार्च, 2021 से दोनों परीक्षणों के लिए NATA 2021 में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खोलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

NATA 2021: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 (NATA 2021) 10 अप्रैल और 12 जून को आयोजित किया जाएगा. आर्किटेक्चर काउंसिल, या COA, 5 मार्च, 2021 से दोनों परीक्षणों के लिए NATA 2021 में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खोलेगा.

सीओए 28 मार्च को पहले टेस्ट के लिए आवेदन विंडो बंद करेगा और दूसरे टेस्ट के लिए, सीओए 30 मई, 2021 को ऑनलाइन पंजीकरण विंडो बंद कर देगा. उम्मीदवार 5 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

NATA देश के NATA भाग लेने वाले संस्थानों में BArch कोर्सेज में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा है.  एनएटीए केवल पात्रता प्रदान करता है और उम्मीदवार एनएटीए स्कोर का उपयोग करके अपनी पसंद के संस्थानों में प्रवेश के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं.

NATA 2021: एप्लीकेशन प्रोसेस

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  nata.in पर जाएं.

स्टेप 2- NATA 2021 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- नाम, लिंग, मान्य ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और निर्दिष्ट क्षेत्रों पर जन्म तिथि सहित विवरण डालें.

स्टेप 4-  एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.

स्टेप 5- अब एप्लीकेशन कंफर्म हो गया है. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Encounter In Uttar Pradesh: यूपी के Pilibhit, Lucknow और Noida में मुठभेड़